scriptजम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला सुपरवाइजर से 50 लाख रुपये की छिनैती, आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार | Patrika News
वाराणसी

जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला सुपरवाइजर से 50 लाख रुपये की छिनैती, आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार

जम्मूतवी एक्सप्रेस से वाराणसी आ रही महिला सुपरवाइजर से रविवार की देर रात एसी कोच में ही बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात छीन लिए और ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। महिला की चीख सुन यात्री दरवाजे की ओर दौड़े लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

वाराणसीDec 23, 2024 / 10:36 pm

anoop shukla

वाराणसी आ रही जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक महिला से पचास लाख की छिनैती की घटना हुई है, एसी कोच में इस दुस्साहस पर यात्रियों में हड़कंप मच गया, घटना ट्रेन के फुलवरिया क्षेत्र में पहुंचने पर हुई।पीड़िता सुषमा शुक्ला, जो ICDS विभाग में सुपरवाइजर हैं, वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अयोध्या से लौट रही थीं।
यह भी पढ़ें

नवागत SP विक्रांत वीर ने ग्रहण किया कार्यभार, गार्ड ऑफ ऑनर देकर हुआ स्वागत

ट्रेन के एसी कोच में महिला से हुई 50 लाख की छिनैती

वाराणसी के कैंट स्टेशन पर देर रात्रि जम्मूतवी पहुंचने वाली थी, मड़ुआडीह के श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी सुषमा ट्रेन के एसी कोच के गेट पर प्लेटफॉर्म का पता करने पहुंची थीं, तभी एक व्यक्ति बोगी में चढ़ा और उनके पर्स पर झपट्टा मारा और ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। छीना झपटी में सुषमा को चोटें भी लगी हैं। अचानक हुई उस घटना के बाद पीड़िता सकते में आ गई उसके मुताबिक पर्स में जेवरात थे जिनकी कीमत पचास लाख तक हो सकती है।

पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी वाराणसी और एसओजी टीम मौके पर पहुंची और रेलवे सुरक्षा बल के साथ फुलवरिया क्षेत्र के आसपास चेकिंग की, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।

Hindi News / Varanasi / जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला सुपरवाइजर से 50 लाख रुपये की छिनैती, आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो