scriptज्ञानवापी पहुंची नमाजियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, मुफ्ती बोले- अल्लाह को करें राजी | Patrika News
वाराणसी

ज्ञानवापी पहुंची नमाजियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, मुफ्ती बोले- अल्लाह को करें राजी

शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में जुमे की नमाज अदा करने के लिए पहली बार भारी संख्या में नमाजी पहुंचे। मौके पर इतनी भीड़ हो गई कि ज्ञानवापी मस्जिद में पैर रखने की भी जगह नहीं बची और पुलिस को नमाजियों को दूसरे मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील करनी पड़ी।

वाराणसीFeb 03, 2024 / 10:11 am

Sanjana Singh

photo_6190419192625347657_x.jpg
1/7

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए शुक्रवार को करीब 2000 से ज्यादा नमाजी पहुंचे।

photo_6190419192625347658_x.jpg
2/7

ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में देवी -देवताओं की पूजा-पाठ शुरू होने के विरोध में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की अपील पर शुक्रवार को नमाजी यहां आए थे।

photo_6190419192625347659_x.jpg
3/7

मौके पर इतनी भीड़ हो गई कि ज्ञानवापी मस्जिद में पैर रखने की भी जगह नहीं बची और पुलिस को नमाजियों को दूसरे मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील करनी पड़ी।

photo_6190419192625347661_x.jpg
4/7

इस दौरान शुक्रवार को दिन भर अधिकत दुकानें-कारखाने बंद रहे और हर जगह सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।

photo_6190419192625347662_x.jpg
5/7

इतना ही नहीं, गोदौलिया से चौक थाना मार्ग पर बांसफाटक और मणिकर्णिका प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की गई थी।

photo_6190419192625347656_x.jpg
6/7

मुफ्ती-ए-शहर अब्दुल बातिन नोमानी ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद में पहुंचे नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानवापी के मामले में अदालती फैसले से मायूस न हों और अल्लाह पर भरोसा रखें, यकीनन उनकी जीत होगी। इसके लिए आगे भी कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। अल्लाह की ताकत, इस्लाम की सच्चाई पर भरोसा रखें। अल्लाह को राजी करें। आज अल्लाह तआला हमसे नाराज हैं। उसे राजी करने की जरूरत है।

photo_6190419192625347660_x.jpg
7/7

आपको बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने की अनुमति दे दी है।

Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / ज्ञानवापी पहुंची नमाजियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, मुफ्ती बोले- अल्लाह को करें राजी

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.