बीएसए ने दिए स्कूल बंद करने के निर्देश
महाकुंभ से लौटकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं। इससे शहर में जाम जैसे हालात बन गए हैं। शहर में ऐसी कोई जगह नहीं बची है, जहां भारी भीड़ न हो। शहर के अंदर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। जाम का विकराल रूप सोमवार को भी दिखा। तेलियाबाग, मलदहिया, भगवानपुर मार्ग पर वाहन रेंगत रहे। कई स्कूली बसें फंसी रही। इसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बीएसए ने सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है।
ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं
इससे पहले भी जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी। 27 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिया गया था। इसके बाद 5 फरवरी एक बार फिर इस आदेश को 8 फरवरी तक बढ़ाया गया था। सोमवार को एक दिन के लिए स्कूल खुलने के बाद एक बार फिर 14 फरवरी तक स्कूल बंद रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक के मुताबिक, डीएम के आदेश पर सोमवार से कक्षाएं चार और दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इ सरकारी स्कूलों में शिक्षक भी समय से पहुंचेंगे।