scriptPatrika Ram Mandir Quiz: राम कथा में उठे सवाल, राम बड़े या फिर हनुमान, देखें तस्वीरें | Patrika News
वाराणसी

Patrika Ram Mandir Quiz: राम कथा में उठे सवाल, राम बड़े या फिर हनुमान, देखें तस्वीरें

Patrika Ram Mandir Quiz: राम मंदिर कथा क्विज में प्राथमिक कन्या विद्यालय जैतपुरा, आदमपुर के बच्चों ने अपनी-अनपी प्रतिभा दिखाई। कथा के दौरान बच्चों ने पूछें गए सवालों के जवाब भी दिये।

वाराणसीOct 01, 2023 / 04:38 pm

Ayush Dubey

aadampur_varanasi_ram_mandir_quiz.jpg
1/9

Patrika Ram Mandir Quiz में छोटी बच्ची ने कहां राम मुझे अच्छे लगते है। मैंने टीवी में देखा है। वो बहुत बलशाली है। मुझे बड़े होकर डॉक्टर बनना है जिससे मैं गरीब लोगों का इलाज करूंगी।

aadampur_varanasi_ram_mandir_quiz1.jpg
2/9

Patrika Ram Mandir Quiz में बच्ची ने कहां मुझे तो सीता माता बहुत पसंद है। वों हर दुख से लड़ती है। मुझे उनको देखना बहुत पसंद है।

aadampur_varanasi_ram_mandir_quiz2.jpg
3/9

क्वेस्चन के बाद बच्ची ने पूछा, ये बताइये की राम बड़े है या हनुमान? तो मैंने कहां सबसे बड़ा ज्ञान है। क्यों की राम नाम से हनुमान ने राम को ही शांत कर दिया था।

aadampur_varanasi_ram_mandir_quiz3.jpg
4/9

राम और सीता के अलावा भरत और अयोध्या के बारे में भी क्वेस्चन पूछें गए।

aadampur_varanasi_ram_mandir_quiz4.jpg
5/9
aadampur_varanasi_ram_mandir_quiz5.jpg
6/9

बच्चों ने अपनी-अनपी प्रतिभा दिखाई। कथा के दौरान बच्चों ने पूछें गए सवालों के जवाब भी दिये।

aadampur_varanasi_ram_mandir_quiz6.jpg
7/9

राम भजन से हमें शांति मिलती है। हमे राम जी के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

aadampur_varanasi_ram_mandir_quiz7.jpg
8/9

राम कथा क्विज के बाद बच्चों को सम्मानित किया गया।

aadampur_varanasi_ram_mandir_quiz8.jpg
9/9

कुल 12 बच्चों को राम कथा क्विज में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रथम आने वाली बच्ची ने राम भजन भी गाया।

Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / Patrika Ram Mandir Quiz: राम कथा में उठे सवाल, राम बड़े या फिर हनुमान, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.