scriptPM Modi: रैली के लिए खड़ी फसल को JCB से रौंदा, महिला किसान का छलका दर्द   | PM Modi rally in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

PM Modi: रैली के लिए खड़ी फसल को JCB से रौंदा, महिला किसान का छलका दर्द  

PM Modi Rally in Varanasi:  नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए रास्ता बनाते समय किसान मूसेपाल की टमाटर की फसल जेसीबी से रौंदी गई, जिससे 1.80 लाख का नुकसान हुआ। परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

वाराणसीApr 05, 2025 / 12:28 pm

Nishant Kumar

PM Modi

PM Modi

PM Narendra Modi Rally News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मेहंदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियों के तहत शुक्रवार को सभा स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया। इसी दौरान मेहंदीगंज निवासी एक किसान मूसेपाल की 0.55 बीघा जमीन में खड़ी टमाटर की फसल जेसीबी से रौंद दी गई।

रोने लगी महिला किसान 

फसल उजड़ने की सूचना मिलते ही मूसेपाल, उनकी पत्नी बिछिया देवी और बेटा अनिल पाल खेत पर पहुंचे। बिछिया देवी फसल की तबाही देखकर खेत की मेड़ पर बैठकर फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने कहा, “टमाटर की कच्ची फसल थी, लाखों का नुकसान हो गया। बिना किसी पूर्व सूचना के खेत पर जेसीबी चला दी गई। हम बर्बाद हो गए।”

लेखपाल ने क्या कहा ? 

इस संबंध में राजातालाब तहसील के लेखपाल आशुतोष कुमार ने बताया कि किसान को मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम नुकसान का आकलन कर मुआवजे की फाइल तैयार कर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी,अष्टमी पर मां पटेश्वरी देवी के मंदिर में किया दर्शन-पूजन

किसान का हुआ नुकसान 

हालांकि, किसान अनिल पाल का कहना है कि सरकार केवल एक बार का मुआवजा दे रही है, जबकि टमाटर की फसल तीन महीने तक फल देती है। उन्होंने कहा, “फसल से हम हर महीने आमदनी करते। हमारा करीब 1.80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। एक बार का मुआवजा इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता।” पीड़ित परिवार अब न्याय और उचित मुआवजे की उम्मीद कर रहा है, ताकि उनकी मेहनत की भरपाई हो सके।

Hindi News / Varanasi / PM Modi: रैली के लिए खड़ी फसल को JCB से रौंदा, महिला किसान का छलका दर्द  

ट्रेंडिंग वीडियो