scriptUP Rain: उत्तर प्रदेश में हवाएं बदलेंगी मौसम, 40 जिलों में बारिश की चेतावनी | Rain in UP: Winds will change the weather in Uttar Pradesh, rain warning in 40 districts | Patrika News
वाराणसी

UP Rain: उत्तर प्रदेश में हवाएं बदलेंगी मौसम, 40 जिलों में बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश ने भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है।

वाराणसीApr 30, 2025 / 09:08 am

Krishna Rai

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 75?

Rain in UP: उत्तर प्रदेश में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश ने भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है। कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।
1 से 3 मई तक झोंकेदार हवा और हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में 1 से 3 मई के बीच हल्की बारिश और तेज रफ्तार हवाएं चलने की संभावना है। इससे गर्मी से परेशान लोगों को कुछ दिनों की राहत मिल सकती है।
40 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, वाराणसी, बलिया, बहराइच और इटावा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
पूर्वांचल में आंधी-तूफान की चेतावनी

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज मौसम गतिविधियों की चेतावनी जारी की गई है। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसी तरह देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में भी बिजली चमकने और तेज झोंकों के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।
4 मई से फिर बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 4 मई के बाद एक बार फिर गर्म हवाएं और लू चलने की आशंका है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और लोगों की परेशानी फिर से बढ़ सकती है।

Hindi News / Varanasi / UP Rain: उत्तर प्रदेश में हवाएं बदलेंगी मौसम, 40 जिलों में बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो