14 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
इसको देखते हुए, बनारस में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 14 फरवरी तक के लिए कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। यह कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलाई जाएंगी। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बीएसए ने सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है।
तीसरी बार जारी हुआ आदेश
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग ने 27 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक, 5 जनवरी तक कक्षाओं को ऑनलाइन चलाना था। 5 फरवरी के बाद भी जब भीड़ का सिलसिला जारी रहा तो यह आदेश 8 फरवरी तक बढ़ा दिया गया। 10 फरवरी को स्कूल खुले, लेकिन भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने फिर से ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के आदेश दे दिए। 9 से 12 तक की कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल
आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल और शहरी स्कूलों में 9 से 12 तक की कक्षाओं के स्कूल खुलेंगे। सीआईएससीई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी और प्रैक्टिकल को देखते हुए इनका ऑनलाइन संचालन संभव नहीं है।