scriptखुशखबरी: 23 सितंबर से नियमित चलेगी वाराणसी-आगरा वंदेभारत एक्सप्रेस | vande bharat express Good news: Varanasi to Agra Vande Bharat Express will run regularly from September 23 | Patrika News
वाराणसी

खुशखबरी: 23 सितंबर से नियमित चलेगी वाराणसी-आगरा वंदेभारत एक्सप्रेस

vande bharat express: सोमवार से वाराणसी से आगरा जाने वाली पहली वंदेभारत ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। यह ट्रेन बनारस से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर रात 10:20 पर आगरा पहुंचेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेन को 16 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ किया था।

वाराणसीSep 22, 2024 / 10:53 pm

Krishna Rai

vande bharat express
vande bharat express: यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि वाराणसी से आगरा जाने वाली पहली वंदेभारत एक्सप्रेस (vande bharat express) सोमवार से नियमित रूप से चलेगी। इस ट्रेन को बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर आठ से पूर्व निर्धारित समय दोपहर 3:20 बजे रवाना किया जाएगा। पहले दिन चेयरकार में 47 और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में मात्र दो यात्रियों ने बुकिंग कराई है।
vande bharat express: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 सितम्बर को इस सुपरफास्ट ट्रेन को अहमदाबाद से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर आगरा से रवाना किया था। यह ट्रेन बनारस से दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 10:20 पर आगरा पहुंचेगी। वहीं, आगरा से सुबह छह बजे रवाना होकर दोपहर एक बजे बनारस पहुंच जाएगी।

Hindi News / Varanasi / खुशखबरी: 23 सितंबर से नियमित चलेगी वाराणसी-आगरा वंदेभारत एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो