scriptएक साथ काशी पहुंचे 20 देशों के राजदूत, गंगा आरती देखकर हुए मंत्रमुग्ध, देखें तस्वीरें | Patrika News
वाराणसी

एक साथ काशी पहुंचे 20 देशों के राजदूत, गंगा आरती देखकर हुए मंत्रमुग्ध, देखें तस्वीरें

Varanasi News: बनारसी वस्त्रों और बुनकरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 20 देश के राजदूत वाराणसी पहूंचे। इसमें श्रीलंका, जिम्बाब्वे, युगांडा, माली, टोगो, पेरू, पनामा आदि देशों के राजदूत शामिल है। उन लाेगाें ने काशी विश्ननाथ में माथा टेका और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती भी देखी।

वाराणसीApr 14, 2024 / 02:06 pm

Sanjana Singh

kashi_vishwanath_.jpg
1/5

बनारसी वस्त्रों और बुनकरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 20 देश के राजदूत वाराणसी पहूंचे।

kashi_vishwanath_3.jpg
2/5

वाराणसी पहूंचने वाले राजदूताें में श्रीलंका, जिम्बाब्वे, युगांडा, माली, टोगो, पेरू, पनामा आदि देशों के राजदूत शामिल हैं।

kashi_vishwanath_4.jpg
3/5

सभी राजदूताें ने काशी विश्ननाथ में माथा टेका और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती भी देखी।

kashi_vishwanath_2.png
4/5

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, हनुमान यादव ने बुके देकर राजदूतों का स्वागत किया।

kashi_vishwanath_5.jpg
5/5

जमैका के राजदूत एच. ई. जेसन ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा, "आज गंगा के तट पर इस आरती में शामिल होकर बहुत सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। सबके लिए शांति, प्यार और समृद्धि की कामना करता हूं।"

Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / एक साथ काशी पहुंचे 20 देशों के राजदूत, गंगा आरती देखकर हुए मंत्रमुग्ध, देखें तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.