Varanasi News: बनारसी वस्त्रों और बुनकरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 20 देश के राजदूत वाराणसी पहूंचे। इसमें श्रीलंका, जिम्बाब्वे, युगांडा, माली, टोगो, पेरू, पनामा आदि देशों के राजदूत शामिल है। उन लाेगाें ने काशी विश्ननाथ में माथा टेका और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती भी देखी।
वाराणसी•Apr 14, 2024 / 02:06 pm•
Sanjana Singh
बनारसी वस्त्रों और बुनकरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 20 देश के राजदूत वाराणसी पहूंचे।
वाराणसी पहूंचने वाले राजदूताें में श्रीलंका, जिम्बाब्वे, युगांडा, माली, टोगो, पेरू, पनामा आदि देशों के राजदूत शामिल हैं।
सभी राजदूताें ने काशी विश्ननाथ में माथा टेका और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती भी देखी।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, हनुमान यादव ने बुके देकर राजदूतों का स्वागत किया।
जमैका के राजदूत एच. ई. जेसन ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा, "आज गंगा के तट पर इस आरती में शामिल होकर बहुत सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। सबके लिए शांति, प्यार और समृद्धि की कामना करता हूं।"
Hindi News / Photo Gallery / Varanasi / एक साथ काशी पहुंचे 20 देशों के राजदूत, गंगा आरती देखकर हुए मंत्रमुग्ध, देखें तस्वीरें