वीडियो वायरल
एक दिन पहले ही डिप्टी जेलर का वीडियो और शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, जो कि वायरल हो रहा है। इस बीच रविवार को डीआईजी जेल की संस्तुति पर मीना कन्नौजिया का नैनी जिला जेल तबादला कर दिया गया। जेल अधीक्षक पर पहले भी कई आरोप लगाए जा चुके हैं।
अपने शिकायती पत्र में मीना कन्नौजिया ने कहा है कि जेल अधीक्षक उनको अपने आवास पर आने के लिए मजबूर करते थे। उनके मन करने पर वह उनका मानसिक उत्पीड़न करते थे। कार्य स्थल पर भी वो अश्लील बातें किया करते थे।यहां तक कि वह उनके पहनावे पर भी टिप्पणी करते थे। उन्होंने कहा कि जब वह सदरी पहनती थीं तो कहते थे तुम्हे चुनाव लडना है क्या??? इसके अलावा मीना कन्नौजिया ने कहा कि वह हर समय जातिगत बातें करते थे और कहते थे कि मैं ठाकुर हूं,योगी का रिश्तेदार हूं। मैं चुनाव लड़ कर जेल मंत्री बनूंगा और सब कुछ मेरे हिसाब से ही होगा।