scriptSee Pics यमराज व कोरोना एक साथ घूम रहे सड़क पर, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर… | Patrika News
विदिशा

See Pics यमराज व कोरोना एक साथ घूम रहे सड़क पर, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर…

Awareness to fight against Corona

विदिशाMay 04, 2020 / 01:57 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

यमराज व कोरोना एक साथ घूम रहे सड़क पर, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर...
1/3

दरअसल, लाॅकडाउन पीरियड में लोगों को घरों में रखने, जरूरी काम के लिए बाहर आने पर शारीरिक दूरी बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अपील कर रहा है। सरकारी तंत्र लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। लोगों को प्रभावी ढंग से जागरुक करने के लिए नगर पालिका कर्मचारियों ने एक नया तरीका अपनाया है।

यमराज व कोरोना एक साथ घूम रहे सड़क पर, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर...
2/3

वे लोग यमराज व कोरोना का रुप धारण कर लोगों को यह सीख दे रहे हैं कि बताए जा रहे उपाय को अपनाएं नहीं तो खतरा आप के आसपास ही है। ये लोग बार बार हाथ धोने, सैनिटाइज करने के साथ साथ शारीरिक दूरी बनाने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं।

 

यमराज व कोरोना एक साथ घूम रहे सड़क पर, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर...
3/3

यमराज व कोरोना शहर में लोगों से अपील कर रहे हैं। यह पहल लोगों में खासी चर्चित हो रही है और लोग इस अपील को गंभीरता से ले भी रहे हैं। यमराज व कोरोना बड़े बाजार, तिलक सहित शहर के मुख्य मार्गों पर पैदल घूमकर अपील करते हुए दिख रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Vidisha / See Pics यमराज व कोरोना एक साथ घूम रहे सड़क पर, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.