scriptसिर्फ पैसों के लिए… बेटे ने पिता को रॉड से पीटा, मौके पर ही तोड़ दिया दम! | younger son brutally killed father for not giving him the money in vidisha mp news | Patrika News
विदिशा

सिर्फ पैसों के लिए… बेटे ने पिता को रॉड से पीटा, मौके पर ही तोड़ दिया दम!

mp news: मध्य प्रदेश के विदिशा में पैसों के लिए एक बेटे ने रिश्तों की सारी हदें पार कर दीं। मामूली विवाद में उसने अपने ही पिता को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला।

विदिशाMay 05, 2025 / 11:55 am

Akash Dewani

younger son brutally killed father for not giving him the money in vidisha mp news
younger son brutally killed father: बदलते वक्त में रिश्ते अब प्यार का नहीं, खून का सबब बनते जा रहे हैं। विदिशा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटे बेटे ने महज़ रुपयों के लिए अपने ही पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, बीते दो महीनों में ऐसे चार रिश्तों के खौफनाक कत्ल हो चुके हैं।

परिवार में अकेलापन बना मौत की वजह

विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पूरनपुरा में 60 वर्षीय सेवानिवृत्त परसराम कुशवाह की हत्या ने सभी को झकझोर दिया। उनका छोटा बेटा रवि उर्फ छोटू बेरोजगार था और अक्सर पैसों के लिए पिता से झगड़ता था। शनिवार शाम ऐसा ही एक विवाद जानलेवा बन गया, जब छोटू ने लोहे की रॉड से पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगने से परसराम की मौके पर ही मौत हो गई।

बड़ा बेटा शादी में, छोटा बेटा बना कातिल

वारदात के वक्त परसराम का बड़ा बेटा परिवार के साथ एक शादी में गया हुआ था। घर पर सिर्फ पत्नी राजबाई और छोटा बेटा मौजूद था। इसी दौरान रवि ने पैसों की मांग की, मना करने पर गुस्से में पिता को मार डाला। पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

सौतेली मां से नफरत बनी हत्या की वजह

इससे पहले 10 मार्च को ग्राम जैतपुरा में सौतेली मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। बड़ा बेटा प्रशांत अपनी मां की मौत के बाद पिता की दूसरी शादी से नाराज़ था। रसोई में खाना बना रही सौतेली मां रानीबाई पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पिता के खेत से लौटने तक महिला की मौत हो चुकी थी। इस सनसनीखेज मामले में भी बेटे को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़े – एक साथ मां पीतांबरा पीठ पहुंचे अभिनेता सुनील शेट्टी और सोनू सूद, प्राकट्य दिवस पर किए दर्शन

प्यार में पागलपन, पत्नी को मार डाला

हर्ष विहार कॉलोनी में प्रमोद गिरी गोस्वामी और उसकी पत्नी संध्या के बीच प्यार से शुरू हुआ रिश्ता शक में तब्दील हो गया। 26 अप्रैल की रात प्रमोद के देर से आने पर संध्या ने झगड़ा शुरू किया, जिससे गुस्साए प्रमोद ने उसे बुरी तरह पीटा। संध्या ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पति-पत्नी के झगड़े में मौत का खेल

सिरोंज तहसील के देहरी गांव में 19 अप्रैल को अकीला बी की उसके ही पति मुन्ने खां ने हत्या कर दी। मामूली कहासुनी ने हिंसा का रूप ले लिया और पति ने पत्नी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

रिश्तों में संवाद की कमी बन रही खतरनाक

सेवानिवृत्त मनोवैज्ञानिक डॉ. चारू सक्सेना ने इस मामले में कहा कि ‘एकल परिवारों में संवाद की कमी, समझने-सुनने वाले लोगों का न होना, और आर्थिक तनाव इस तरह की घटनाओं को जन्म देते हैं। परिवारों को चाहिए कि किसी भी विवाद की स्थिति में बातचीत का रास्ता न छोड़े, अन्यथा परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं।’

Hindi News / Vidisha / सिर्फ पैसों के लिए… बेटे ने पिता को रॉड से पीटा, मौके पर ही तोड़ दिया दम!

ट्रेंडिंग वीडियो