scriptनाइट क्लब के बाहर सिरफिरे ने कार से 30 लोगों को कुचला, बौखलाई भीड़ ने ड्राइवर का भी कर दिया बुरा हाल | 30 reported injured after car rams into crowd outside nightclub driver shot down here all details | Patrika News
विदेश

नाइट क्लब के बाहर सिरफिरे ने कार से 30 लोगों को कुचला, बौखलाई भीड़ ने ड्राइवर का भी कर दिया बुरा हाल

लॉस एंजिलस के ईस्ट हॉलीवुड नाइट क्लब के बाहर शनिवार रात एक सिरफिरे ने गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 30 लोग घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना नाइट क्लब के बाहर खड़ी भीड़ को निशाना बनाकर की गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भारतJul 20, 2025 / 08:10 am

Mukul Kumar

सिरफिरे ने कार से 30 लोगों को कुचला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नाइट क्लब के बाहर खड़ी भीड़ पर एक सिरफिरे ने गाड़ी चढ़ा दी है। इस घटना में 30 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। इसमें से सात लोगों की हालत गंभीर है। यह मामले अमेरिका के लॉस एंजिलस का है। घटना शनिवार की देर रात ईस्ट हॉलीवुड नाइट क्लब के बाहर हुई।
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि वर्मोंट हॉलीवुड म्यूजिक स्थल के सामने एक गाड़ी बड़ी संख्या में लोगों को कुचलती हुई निकल गई थी। लॉस एंजिल्स सिटी फायर डिपार्टमेंट के जन सूचना अधिकारी कैप्टन एडम वैनगेरपेन ने बताया कि यह बहुत ही अराजक दृश्य था।

भीड़ ने चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और जमकर पिटाई की

उधर, लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के जन सूचना अधिकारी जेफ ली ने कहा कि भीड़ को कुचलने के बाद जब कार रुकी तो वहां खड़े लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट की।
ली ने बताया कि झगड़े के दौरान, वहां खड़े लोगों में से किसी एक ने ड्राइवर को गोली मार दी। पुलिस का मानना है कि ड्राइवर नशे में था।

अधिकारी ने कहा कि नशे वाले एंगल के अलावा, इस बात का कोई संकेत नहीं है कि ड्राइवर का कोई अन्य आपराधिक इरादा या आतंकवाद से संबंध था।

पीड़ितों में 18 महिलाएं

बताया जा रहा है कि सात पीड़ितों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ितों में 18 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल थे। जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच है।
लॉस एंजिल्स के पुलिस अधिकारियों को शुरू में एक घातक हथियार से हमले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर भेजा गया था, लेकिन बाद में असली मामला सामने आया। पुलिस ने कार चालक को अपने कब्जे में लिया। फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Hindi News / World / नाइट क्लब के बाहर सिरफिरे ने कार से 30 लोगों को कुचला, बौखलाई भीड़ ने ड्राइवर का भी कर दिया बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो