scriptजिंदा है Hafiz Saeed, ‘अबू’ की हत्या के बाद पाकिस्तान ने बढ़ाई सुरक्षा, ISI आतंकियों को कर रहा सेफ | After the killing of 'Abu', Pakistan increased the security of Hafiz Saeed, ISI is keeping the terrorists safe | Patrika News
विदेश

जिंदा है Hafiz Saeed, ‘अबू’ की हत्या के बाद पाकिस्तान ने बढ़ाई सुरक्षा, ISI आतंकियों को कर रहा सेफ

Hafiz Saeed Assassination Threat: शनिवार को हाफिज सईद के खास गुर्गे और जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार अबू कताल और उसके सुरक्षा गार्ड की हत्या के बाद आईएसआई ने हाफिज की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

भारतMar 18, 2025 / 07:31 am

Ashib Khan

Hafiz Saeed: पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले का गुनहगार और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का प्रमुख हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है। हाल ही में हाफिज सईद के करीबी अबू कताल की हत्या हुई थी, जिसके बाद सईद की सुरक्षा बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि खतरे को देखते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हाफिज सईद और उसके बेटे की सुरक्षा बढ़ा दी है। 

संबंधित खबरें

ISI ने हाफिज सईद की सुरक्षा की समीक्षा

बता दें कि शनिवार को हाफिज सईद के खास गुर्गे और जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार अबू कताल और उसके सुरक्षा गार्ड की हत्या के बाद आईएसआई (ISI) ने हाफिज की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पाकिस्तानी प्रशासन और खुफिया तंत्र को आशंका है कि आतंकियों के सफाए में अगला नंबर हाफिज का हो सकता है।

पहले भी सुरक्षा के बाद भी बन चुका है निशाना

हाफिज सईद पहले भी आईएसआई की कड़ी सुरक्षा के बाद भी हमलों का निशाना बन चुका है। बता दें कि लाहौर में 2021 में उसके ठिकाने के पास एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में हाफिज सईद बाल-बाल बचा। 

गुर्गों की लगातार हो रही हत्या

26/11 मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार हाफिज सईद के दो खास गुर्गें और लश्कर कमांडर हंजला अदनान और रियाज़ अहमद उर्फ अबू कासिम 2023 में तथा मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान मक्की की दिसंबर 2024 में हत्या हो चुकी है। मक्की उसका रिश्तेदार भी था। खुफिया सूत्रों के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से कई वांछित आतंकवादियों को पाकिस्तान के विभिन्न सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर मरने की अफवाह

बता दें कि शनिवार को अबू कताल और उसके सुरक्षा गार्ड की हत्या के बाद पाकिस्तान और भारत के सोशल मीडिया पर हाफिज सईद पर भी हमले और मौत की अफवाह फैली थी। पाकिस्तान में उसके ठिकानों के आसपास सुरक्षा बढ़ाए जाने और सरकार की चुप्पी ने सईद की मौत की चर्चा को हवा दी है। हालांकि बाद में पाक मीडिया ने इसे खारिज किया लेकिन माना कि हाफिज की जान को खतरा है।
यह भी पढ़ें

अगर मेरे इस्तीफ़े से मामला सुलझता है तो मैं हाज़िर हूं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कही ये बात

एक और आंतकी की हत्या

पाकिस्तान में सोमवार को एक और आतंकी अब्दुल बाकी नूरजई की क्वेटा एयरपोर्ट के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई। जमीयत उलेमा-ए- इस्लाम का नेता नूरजई मुफ्ती के चोले में आतंकी गतिविधियों में लिप्त बताया जाता है।

Hindi News / World / जिंदा है Hafiz Saeed, ‘अबू’ की हत्या के बाद पाकिस्तान ने बढ़ाई सुरक्षा, ISI आतंकियों को कर रहा सेफ

ट्रेंडिंग वीडियो