बॉर्डर पार कर रहे 16 आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने किया ढेर
आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने रविवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पार करके पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे 16 आतंकियों को ढेर कर दिया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आतंकी बॉर्डर पार करके खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan ) जिले के गुलाम खान कल्ले इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना ने इनके मंसूबों को नाकाम करते हुए उनका काम तमाम कर दिया।
टीटीपी के थे सभी आतंकी
पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि सेना की कार्रवाई में मारे गए सभी 16 आतंकी पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान – टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) के सदस्य थे, जो पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में ढेर हो गए। पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार ये आतंकी संभावित रूप से पाकिस्तान में कोई बड़ी साजिश करने के इरादे से घुस रहे थे, लेकिन सेना ने उससे पहले ही उन्हें मार गिराया।