scriptबाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, सुनसान हो जाएगी धरती और इंसानों के साथ होगा कुछ ऐसा कि…. | Baba Vanga Prediction says all living being to disappear from earth and human will start living in another solar system | Patrika News
विदेश

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, सुनसान हो जाएगी धरती और इंसानों के साथ होगा कुछ ऐसा कि….

Baba Vanga’s Scary Prediction: बाबा वेंगा को उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए भी जाना जाता है। अब उनकी एक और डरावनी भविष्यवाणी लोगों की चिंता का कारण बनी हुई है।

भारतMay 06, 2025 / 11:25 am

Tanay Mishra

Baba Vanga

Baba Vanga

बाबा वेंगा (Baba Vanga) का जब भी ज़िक्र होता है, तब मन में सिर्फ एक ही ख्याल आता है और वो है उनकी डरावनी भविष्यवाणी। बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियों ने दुनियाभर में लोगों को डराया है। इस डर की वजह है उनकी कुछ भविष्यवाणियों का सच साबित होना। अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले, पिछले कुछ साल में चीन का तेज़ी से हुआ विकास, 2025 में म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी बाबा वेंगा ने पहले ही कर दी थी। अब बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी (Baba Vanga Prediction) सामने आई है, जो काफी डरावनी है और इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।

सुनसान हो जाएगी धरती!

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 3797 में धरती से ज़िंदगी खत्म हो जाएगी। इससे धरती सुनसान हो जाएगी और धरती पर कोई भी इंसान नहीं बचेगा।

दूसरे सौरमंडल में बसेंगे इंसान

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक 3797 में धरती से ज़िंदगी खत्म होने के बाद इंसान इस सौरमंडल को छोड़कर दूसरे सौरमंडल में बस जाएंगे। बाबा वेंगा की अन्य भविष्यवाणी के अनुसार 5079 तक दुनिया खत्म हो जाएगी और इंसानों का अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा। हालांकि पत्रिका इस भविष्यवाणी की पुष्टि नहीं करता।
solar system


यह भी पढ़ें

खालिस्तानी नहीं आ रहे हरकतों से बाज, कनाडा में गुरुद्वारे से निकाली हिंदू-विरोधी रैली



बाबा वेंगा थी महिला

बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है और नाम से लगता है कि वह एक पुरुष थे, लेकिन असल में वह एक महिला थी। उनका असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था। बाबा वेंगा का जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में हुआ था। जब वह 12 साल की थी, तभी उन्होंने अपनी देखने की क्षमता खो दी थी। 84 साल की उम्र में 11 अगस्त, 1996 को बाबा वेंगा की बुल्गारिया (Bulgaria) में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें

जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की रिहाई की मांग हुई तेज़, भारत से बढ़ते तनाव के बीच समर्थकों ने चलाई मुहिम



Hindi News / World / बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, सुनसान हो जाएगी धरती और इंसानों के साथ होगा कुछ ऐसा कि….

ट्रेंडिंग वीडियो