scriptबांग्लादेश विमान हादसा: सिर्फ 21 लोग मरे, ऐसा हुआ कैसे कह सकते हैं, हमने देखा…,छात्रा का वीडियो वायरल | bangladesh-air-force-training-plane-crash-dhaka-student-eyewitness-questions-official-death-toll-uses-old-aircraft-in-dense-populated-area | Patrika News
विदेश

बांग्लादेश विमान हादसा: सिर्फ 21 लोग मरे, ऐसा हुआ कैसे कह सकते हैं, हमने देखा…,छात्रा का वीडियो वायरल

Bangladesh Plane Crash Student Questions Death Toll: बांग्लादेश के ढाका में वायुसेना के विमान दुर्घटना में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 21 लोगों की मौत हुई। लेकिन एक छात्रा ने घटनास्थल पर 10-12 शव देखे होने का दावा करते हुए मौतों की संख्या पर सवाल उठाए हैं।

भारतJul 22, 2025 / 03:55 pm

M I Zahir

Bangladesh Plane Crash Student Questions Death Toll

बांग्लादेश वायुसेना के विमान हादसे के बारे में बोलती छात्रा संजीदा अख्तर स्मृति। ( फोटो: एएनआई.)

Bangladesh Plane Crash Student Questions Death Toll: बांग्लादेश वायुसेना के विमान हादसे (Bangladesh plane crash) में मरने वालों की सरकार की ओर से बताई गई संख्या पर माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की हायर सैकंडरी की छात्रा संजीदा अख्तर स्मृति ने कहा है, “मैंने 10-12 लोगों के क्षत-विक्षत शव देखे। वे कैसे कह सकते हैं कि सिर्फ़ 21 लोग ही मरे (student questions death toll) ? छात्रा का कहना है कि​ विमान इस इमारत से सिर्फ़ 5 फ़ीट ऊपर था। अगर यह यहाँ गिरता, तो हज़ारों छात्र मारे जाते। इतनी घनी आबादी वाले इलाके में प्रशिक्षण विमान क्यों उड़ रहा था ? सवाल यह है कि सन 1966 में चीन से ख़रीदे गए इतने पुराने विमान (old aircraft training Bangladesh) से प्रशिक्षण क्यों दिया जा रहा है ?…। गौरतलब है कि​ बांग्लादेश में वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान कल राजधानी ढाका में एक कॉलेज और स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त (Dhaka air force plane accident) हो गया था, सरकार का कहना है कि हादसे में 21 लोगों की मौत हुई।

क्या सच में सिर्फ़ 21 लोग मरे ?

माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की हायर सैकंडरी की छात्रा संजीदा अख्तर स्मृति का दावा है कि उन्होंने हादसे के बाद घटनास्थल पर 10-12 शव देखे। वह कहती हैं, “विमान सिर्फ़ 5 फीट ऊपर था। अगर यह इमारत पर गिरता, तो हज़ारों छात्रों की जान जा सकती थी।” उनकी चिंता यह भी है कि इतनी घनी आबादी वाले इलाके में प्रशिक्षण विमान क्यों उड़ाया जा रहा था?

आखिर पुराना विमान: क्या था कारण ?

स्मृति ने यह सवाल भी उठाया कि बांग्लादेश ने 1966 में चीन से खरीदी गई पुरानी विमान से इतने महत्वपूर्ण प्रशिक्षण क्यों दिए। उनका मानना है कि इस विमान की उम्र और स्थिति को देखते हुए, इसका इस्तेमाल इतना संवेदनशील कार्य करने के लिए क्यों किया गया।

छात्रा का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में

ढाका हादसे के बाद छात्रा संजीदा अख्तर स्मृति की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग कह रहे हैं कि अगर एक छात्रा को 10-12 शव दिखे, तो सरकारी आंकड़े इतने कम कैसे हो सकते हैं ?

हादसे में मौतों की संख्या पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

“सरकारी आंकड़ों में हमेशा कुछ न कुछ छुपा होता है। एक छात्रा ने जो देखा, वो ज़मीनी हकीकत है। इतने पुराने विमान का इस्तेमाल अब बंद होना चाहिए। बच्चों की जान के साथ ये जोखिम क्यों ?”
स्थानीय निवासी बोले:“विमान बहुत नीचे उड़ रहा था। अगर यह स्कूल की छत पर गिरता तो बच्चों का जनसंहार हो सकता था।”

क्या अब सरकार पुराने विमानों का उपयोग बंद करेगी ?

सरकारी जांच शुरू: रक्षा मंत्रालय ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

विमान में तकनीकी खराबी: वायुसेना

वायुसेना का कहना है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने उसे दूरदराज़ की ज़मीन पर ले जाने की कोशिश की।

सवाल बरकरार: लेकिन क्या 1966 में खरीदे गए विमानों से अब भी प्रशिक्षण देना सुरक्षित है?
हादसे के बाद वायुसेना ने फिलहाल ऐसे सभी प्रशिक्षण अभियानों को रोक दिया है।

अब क्या घनी आबादी में उड़ानें बंद होंगी ?

बांग्लादेश विमान हादसे के बाद सवाल सिर्फ विमान की उम्र का नहीं है, बल्कि उड़ान के रूट का भी है। माइलस्टोन स्कूल जैसी घनी आबादी वाले इलाके में प्रशिक्षण उड़ानें चलाना कितना सुरक्षित है ? शहर के बीचों-बीच सैन्य प्रशिक्षण पर भी सवाल उठे हैं और लोग कह रहे हैं कि क्या स्कूल और कॉलेज के ऊपर से उड़ते हुए विमान बच्चों की जान जोखिम में नहीं डालते ? अब लोग चाहते हैं कि शहर के बाहर सुरक्षित ज़ोन में ही सैन्य प्रशिक्षण हो।

Hindi News / World / बांग्लादेश विमान हादसा: सिर्फ 21 लोग मरे, ऐसा हुआ कैसे कह सकते हैं, हमने देखा…,छात्रा का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो