बिलावल का कबूलनामा, पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल ने कुछ दिन पहले ही भारत को गीदड़भभकी दी थी भारत सिंधु नदी का पानी नहीं रोक सकता। बिलावल ने तो यह तक कह दिया था कि सिंधु नदी में या तो पाकिस्तान का पानी बहेगा, या भारत का खून। एक इंटरव्यू में बिलावल ने कहा, “पाकिस्तान ने अतीत में आतंकवाद को पाला है। यह पाकिस्तान का इतिहास है और यह किसी से छुपा नहीं है। इसकी वजह से पाकिस्तान को भी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि हमने इस समस्या से निपटने के लिए सुधार भी किए हैं।” पाकिस्तान के रक्षा मंत्री भी कर चुके हैं कबूल
कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) भी पाकिस्तान के आतंकी कनेक्शन को कबूल कर चुके हैं। आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान पिछले कई साल से आतंकियों का समर्थन कर रहा है और उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। आसिफ ने बताया कि पाकिस्तान, अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह गंदा काम करता आया है, जो उनके देश के लिए एक बड़ी गलती रही है।