scriptअमेरिका में क्लिनिक के पास बम धमाके में एक की मौत, एफबीआई ने बताया आतंकी हमला | Blast near clinic in USA, FBI calls it terrorist attack | Patrika News
विदेश

अमेरिका में क्लिनिक के पास बम धमाके में एक की मौत, एफबीआई ने बताया आतंकी हमला

अमेरिका में एक क्लिनिक के पास धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एफबीआई का दावा है कि यह एक आतंकी हमला था।

भारतMay 18, 2025 / 11:10 am

Tanay Mishra

Blast near clinic in USA

Blast near clinic in USA (Photo source – Social media)

अमेरिका (United States Of America) में बम धमाके का मामला सामने आया है, जिससे कैलिफोर्निया दहल उठा। शनिवार को कैलिफोर्निया (California) राज्य के पाम स्प्रिंग्स (Palm Springs) में एक क्लिनिक के पास बम धमाका हुआ। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके की वजह से क्लिनिक को भी नुकसान पहुंचा। काफी देर तक इस धमाके के बाद इलाके में धुएं का गुबार छाया रहा।

एक व्यक्ति की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के पाम स्प्रिंग्स में क्लिनिक के पास हुए बम धमाके की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धमाका एक कार में लगे बम की वजह से हुआ और कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जांच में पता चला है कि मृतक कार में ही सवार था और उस पर ही इस धमाके को अंजाम देने का शक है।


5 लोग हुए घायल

इस बम धमाके में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

एफबीआई ने बताया आतंकी हमला

अमेरिका की खुफिया जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने इस बम धमाके को आतंकी हमला बताया है। एफबीआई के लॉस एंजिल्स क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख अकील डेविस (Akil Davis) ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस मामले की जांच जारी है और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद की घटना है या घरेलू आतंकवाद।

यह भी पढ़ें

भारत से सबसे पहले मान्यता चाहता है बलूचिस्तान, जानिए ऐसा होने पर पाकिस्तान को कैसे लगेगा झटका

Hindi News / World / अमेरिका में क्लिनिक के पास बम धमाके में एक की मौत, एफबीआई ने बताया आतंकी हमला

ट्रेंडिंग वीडियो