scriptयात्रियों से भरी बस पलटकर पहाड़ी से गिरी नीचे, थाईलैंड में 18 लोगों की मौत और 32 घायल | Bus accident in Thailand kills 18 people and injures 32 | Patrika News
विदेश

यात्रियों से भरी बस पलटकर पहाड़ी से गिरी नीचे, थाईलैंड में 18 लोगों की मौत और 32 घायल

Thailand Bus Accident: थाईलैंड में आज एक भीषण बस एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। यात्रियों से भरी एक बस के पलटने से 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतFeb 26, 2025 / 04:48 pm

Tanay Mishra

Bus accident in Thailand

Bus accident in Thailand

रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) के मामले दुनियाभर में ही बढ़ रहे हैं और इनमें किसी तरह की कमी नहीं हो रही है। रोड एक्सीडेंट्स में इजाफा दुनियाभर के लिए ही एक गंभीर विषय है, क्योंकि हर साल कई लोग इस वजह से अपनी जान गंवा देते हैं। रोड एक्सीडेंट का ऐसा ही एक मामला आज, बुधवार, 26 फरवरी को थाईलैंड (Thailand) में सामने आया है। थाईलैंड के प्राचिनबुरी (Prachinburi) प्रांत में नादी (Nadi) जिले में यात्रियों से भरी एक बस पलटकर पहाड़ी से नीचे गिर गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा तड़के सुबह करीब 3 बजकर 20 मिनट पर हुआ।

18 लोगों की मौत

थाईलैंड के प्राचिनबुरी प्रांत में नादी जिले में बस के पलटकर पहाड़ी से नीचे गिरने की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 17 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो 1 अन्य व्यक्ति को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

रूस और अमेरिका के संबंधों में सुधार से भारत को हो सकता है फायदा



32 लोग घायल

इस भीषण बस एक्सीडेंट में 32 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। 19 लोगों को नादी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो 13 लोगों को काबिन बुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मामले की जांच हुई शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच से पता चला है कि बस के ब्रेक सिस्टम के फेल होने से यह हादसा हुआ है। पुलिस उन घायलों से भी पूछताछ कर रही है जिनकी स्थिति कुछ सामान्य है।

यह भी पढ़ें

Balakot Air Strike: भारत ने आज ही के दिन पाकिस्तान में घुसकर लिया था पुलवामा हमले का बदला, 6 साल हुए पूरे

Hindi News / World / यात्रियों से भरी बस पलटकर पहाड़ी से गिरी नीचे, थाईलैंड में 18 लोगों की मौत और 32 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो