अब तक 41 लोगों ने गंवाई जान
ब्राज़ील के मिनस गेरैस राज्य में टिओफिलो ओटोनी में ट्रक, बस और कार की टक्कर की वजह से हुए रोड एक्सीडेंट के चलते अब तक 41 लोगों ने जान गंवा दी है। ज़्यादातर लोगों की मौत बस में आग लगने की वजह से हुई।
करीब दर्जनभर लोग घायल
इस हादसे में करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ को तो इलाज के बाद छुट्टी भी मिल गई, लेकिन कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
ट्रक ड्राइवर फरार
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ऐसे में पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, जिससे उसे हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ की जा सके।