6 सप्ताह की समीक्षा के बाद 83 प्रतिशत कार्यक्रम रद्द
मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “हम 6 सप्ताह की समीक्षा के बाद आधिकारिक तौर पर यूएसएआईडी के 83 प्रतिशत कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अब रद्द किए गए 5,200 अनुबंधों में अरबों डॉलर खर्च किए गए थे, जो अमेरिका के राष्ट्रीय हित पूरे नहीं करते थे और कुछ मामलों में नुकसान भी पहुँचाते थे।92 प्रतिशत की कटौती करने की मंशा जाहिर की थी
उल्लेखनीय है कि यूएसएआईडी (USAID) दुनिया भर में अमेरिकी मानवीय सहायता प्रदान करता है, जिसमें लगभग 120 देशों में स्वास्थ्य और आपातकालीन कार्यक्रम शामिल हैं। यूएस के विदेश विभाग ने 26 फरवरी को यूएसएआईडी के कार्यक्रमों के वित्तपोषण में 92 प्रतिशत की कटौती करने की मंशा जाहिर की थी, जिसके तहत 5,800 अनुदान रद्द किए जाने थे। रुबियो ने विशेष रूप से अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का शुक्रिया अदा किया, जो सरकारी विभागों में लागत में कटौती और नौकरियों की छंटनी के अभियान चला रहे हैं।विदेशी सहायता अमेरिकी हितों को पूरा नहीं करती : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन
गौरतलब है कि रुबियो और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का कहना है कि विदेशी सहायता अमेरिकी हितों को पूरा नहीं करती, जबकि सहायता समूहों का मानना है कि यह सहायता विदेशों में स्थिरता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर अमेरिकी हितों की पूर्ति करती है और इस कटौती से गरीब और कमजोर वर्गों का जीवन संकट में पड़ सकता है।अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) क्या है ?
अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी(USAID) संयुक्त राज्य अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी है, जो विदेशी देशों में आर्थिक विकास, मानवीय सहायता, और लोकतांत्रिक सुधारों के लिए सहायता प्रदान करती है। इसका उद्देश्य विश्वभर में अमेरिकी हितों को बढ़ावा देना और उन देशों में स्थिरता, समृद्धि और शांति को बढ़ावा देना है।