16 कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध
लंबे समय से ही अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। राष्ट्रपति कोई भी क्यों न हो, अमेरिका की ईरान के प्रति हमेशा आक्रामक नीति ही रही है। ट्रंप भी ईरान विरोधी हैं और इसी वजह से ईरान को झटका देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि इससे ईरान को झटका कैसे लगेगा? दरअसल ए 16 कंपनियाँ, ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज़ से जुड़ी हुई हैं।प्रतिबंध के ज़रिए अमेरिका, ईरान की अर्थव्यवस्था को और कमज़ोर करना चाहता है। तेल उत्पादन के मामले में ईरान विश्व के टॉप 10 देशों में शामिल है। तेल उत्पादन और इसके सप्लाई की ईरान की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिका, ईरान के तेल की सप्लाई को कम करते हुए उसे कमज़ोर करना चाहता है। अमेरिका के अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि इन कंपनियों के ज़रिए ईरान, एशिया (Asia) में अपने तेल को बेचता है, जिसके लिए अवैध शिपिंग नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। ट्रंप इस अवैध शिपिंग नेटवर्क को तोड़ना चाहते हैं।