चीन, कनाडा और मैक्सिको पर तत्काल रूप से लगाया टैरिफ
ट्रंप ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि अमेरिका की तरफ से चीन (China), कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) पर तत्काल रूप से टैरिफ लगाया जा रहा है। ओवल ऑफिस (Oval Office) में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी। यह टैरिफ आज, यानी कि शनिवार, 1 फरवरी, 2025 से लागू होगा।
किस देश पर कितना टैरिफ?
ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी के अनुसार मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। वहीं चीन से आयात पर 10% टैरिफ लागू किया जाएगा। ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि चीन, कनाडा और मैक्सिको इस टैरिफ से बचने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते।
लगाया जाएगा और ज़्यादा टैरिफ
ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान और ज़्यादा टैरिफ की चेतावनी भी दी। ट्रंप ने कहा कि फरवरी के मध्य में ऑयल और नैचुरल गैस पर और भी ज़्यादा टैरिफ लगाया जाएगा।