script‘ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे…’ सोमालिया में ISIS आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना की एयरस्ट्राइक पर बोले Donald Trump | Donald Trump on US Army airstrike on ISIS terrorist in Somalia | Patrika News
विदेश

‘ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे…’ सोमालिया में ISIS आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना की एयरस्ट्राइक पर बोले Donald Trump

Donald Trump on ISIS: सोमालिया में ISIS के आतंकी ठिकानों पर हो रही एयरस्ट्राइक में अभी तक कई आतंकी मारे गए हैं।

भारतFeb 02, 2025 / 11:49 am

Jyoti Sharma

Donald Trump on US Army airstrike on ISIS terrorist in Somalia

Donald Trump

Donald Trump on ISIS: सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सेना को हवाई हमले के निर्देश दिए, जिसके बाद आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (Airstrike) की गई। इस हमले में कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर इसकी जानकारी देेते हुए कहा है कि वो ISIS के आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे। 

ट्रंप ने कहा ढूंढ कर मारेंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में लिखा कि कि बीती शनिवार सुबह (स्थानीय समय) ISIS के वरिष्ठ हमलावर और उसके सोमालिया में भर्ती किए गए आतंकवादियों पर सैन्य हमले का आदेश दिए। ये आतंकवादी गुफाओं में छिपे हुए थे, लेकिन अमेरिकी सेना ने उन पर सटीक हमला किया। ट्रंप ने कहा कि ये आतंकवादी अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए खतरा थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमलों ने उन गुफाओं को नष्ट कर दिया, जिनमें वे रहते हैं, और बिना किसी तरह से नागरिकों को नुकसान पहुंचाए कई आतंकवादियों को मार डाला।

बाइडेन सरकार की आलोचना की

उन्होंने कहा कि अमेरिका की सेना ने सालों से इस ISIS हमले के मास्टरमाइंड को निशाना बनाया है, लेकिन बाइडेन और उनके साथी काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त तेज़ी से कार्रवाई नहीं कर पाए। ये काम मैंने (डोनाल्ड ट्रंप) कर के दिखाया, ISIS और अमेरिकियों पर हमला करने वाले सभी दूसरे लोगों के लिए मैसेज है कि ‘हम तुम्हें ढूंढ लेंगे, और हम तुम्हें मार देंगे’!

मिडिल ईस्ट से आतंक का खात्मा करेंगे ट्रंप

बता दें ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से मिडिल ईस्ट से लेकर सोमालिया तक आतंकवाद और स्टेट फंडेड लड़ाकू गुटों के खिलाफ काफी आक्रामक रवैया दिखा रहे हैं। हाल ही में सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बीच, इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा है कि उनकी सेना सीरिया में अनिश्चित काल तक रहेगी।

Hindi News / World / ‘ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे…’ सोमालिया में ISIS आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना की एयरस्ट्राइक पर बोले Donald Trump

ट्रेंडिंग वीडियो