डोनाल्ड ट्रंप ने एक महीने के लिए कनाडा-मैक्सिको पर लागू टैरिफ पर लगाई रोक, चीन को नहीं मिली राहत तो ‘ड्रैगन’ ने किया पलटवार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर लागू किए टैरिफ पर एक महीने के लिए रोक लगा दी है। वहीं चीन ने अमेरिकी टैरिफ पर पलटवार कर दिया है।
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कुछ दिन पहले ही चीन (China), कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) पर 1 फरवरी से टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। अमेरिका की तरफ से मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ और चीन से आयात पर 10% टैरिफ लागू करने की घोषणा की गई थी। साथ ही फरवरी के मध्य में ऑयल और नैचुरल गैस पर और भी ज़्यादा टैरिफ लगाने की बात साफ कर दी गई थी। ट्रंप के इस फैसले का विरोध करते हुए इन तीनों देशों ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया था। हालांकि अब इस ‘टैरिफ वॉर’ (Tariff War) में बड़ा ट्विस्ट आ गया है।
कनाडा और मैक्सिको से आयात पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ पर एक महीने के लिए रोक लगा दी गई है। ट्रंप ने टैरिफ पर एक महीने की रोक लगाने का फैसला लिया है। ट्रंप ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम (Claudia Sheinbaum) और कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) से फोन पर बातचीत के बाद यह फैसला लिया। ट्रंप की दोनों देशों के लीडर्स से सकारात्मक बातचीत हुई।
बॉर्डर सिक्योरिटी पर नई प्रतिबद्धताओं के बात बनी सहमति
लंबे समय से बॉर्डर सिक्योरिटी ट्रंप के लिए बड़ा मुद्दा रहा है। ऐसे में शिनबाम और ट्रूडो से बातचीत के दौरान ट्रंप ने इस मुद्दे को उठाया और दोनों की तरफ से बॉर्डर सिक्योरिटी पर ट्रंप को नई प्रतिबद्धताएं दी गई, जिसके बाद मैक्सिको और कनाडा पर एक लगाए गए टैरिफ पर एक महीने की रोक का फैसला लिया गया।
चीन पर टैरिफ लागू, ड्रैगन ने किया पलटवार
भले ही ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए टालने का फैसला लिया है, पर चीन को राहत नहीं मिली है। चीन पर लगाया गया 10% टैरिफ आज से लागू हो गया है। चीन ने भी इस पर पलटवार करते हुए गूगल (Google) में एंटी-ट्रस्ट जांच की घोषणा की। चीन के वित्त मंत्रालय ने अमेरिकी कोयले और तरलीकृत प्राकृतिक गैस पर 15% और अमेरिकी कच्चे तेल, कृषि उपकरण, बड़े-विस्थापन वाहनों और पिकअप ट्रकों पर 10% टैरिफ लागू कर दिया है।