scriptट्रंप करेंगे पुतिन और ज़ेलेन्स्की से बात, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध-विराम रहेगा अहम मुद्दा | Donald Trump to talk to Vladimir Putin and Volodymyr Zelenskyy on monday regarding Russia-Ukraine Ceasefire | Patrika News
विदेश

ट्रंप करेंगे पुतिन और ज़ेलेन्स्की से बात, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध-विराम रहेगा अहम मुद्दा

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध-विराम के विषय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की से बात करेंगे।

भारतMay 18, 2025 / 03:03 pm

Tanay Mishra

Vladimir Putin, Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy

Vladimir Putin, Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के विषय में शुक्रवार को तुर्की (Turkey) के इस्तांबुल (Istanbul) में शांति वार्ता हुई। रूस की तरफ से इस शांति वार्ता में प्रतिनिधिमंडल के तौर पर पुतिन के सलाहकार व्लादिमीर मेडिंस्की (Vladimir Medinsky) और उप रक्षा मंत्री एलेक्डज़ेर फोमिन (Alexander Fomin) शामिल हुए। वहीं यूक्रेन की तरफ से रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव (Rustem Umerov) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस शांति वार्ता में हिस्सा लिया। दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत में कैदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी, लेकिन युद्ध-विराम पर सहमति नहीं बनी। अब अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस मुद्दे पर एक अपडेट दिया है।

ट्रंप करेंगे पुतिन और ज़ेलेन्स्की से बात

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से बात करेंगे। ट्रंप ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे वह पुतिन से फोन पर बात करेंगे। इस बातचीत का विषय रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना और व्यापार रहेगा। पुतिन से बात करने के बाद ट्रंप, ज़ेलेन्स्की से बात करेंगे। इसके साथ ही वह नाटो के कई सदस्यों से भी बात करेंगे। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि सोमवार का दिन काफी प्रोडक्टिव होगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि युद्धविराम होगा और दोनों देशों के बीच युद्ध का अंत होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने यह कामना भी की कि भगवान हम सबका भला करें।

युद्ध-विराम के लिए सीधी बातचीत ज़रूरी

भले ही ट्रंप, पुतिन और ज़ेलेन्स्की से बात करने वाले हैं, पर युद्ध-विराम के लिए इतना काफी नहीं है। रूस और यूक्रेन के बीच अगर युद्ध खत्म करना है, तो इसके लिए पुतिन और ज़ेलेन्स्की के बीच सीधी बातचीत ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें

अमेरिका में क्लिनिक के पास बम धमाके में एक की मौत, एफबीआई ने बताया आतंकी हमला

Hindi News / World / ट्रंप करेंगे पुतिन और ज़ेलेन्स्की से बात, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध-विराम रहेगा अहम मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो