ट्रंप ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बाइडन भले ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन बाइडन के कैंसर की खबर मिलने पर ट्रंप ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेलानिया और मुझे जो बाइडन के मेडिकल डायग्नोसिस के बारे में सुनकर दुःख हुआ। हम जिल और उनके परिवार के अच्छे की कामना करते हैं और जो के जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
ओबामा-हैरिस समेत कई लोगों ने की बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना
बाइडन के अच्छे दोस्त और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने भी उनके जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की है। बाइडन के प्रशासन में उपराष्ट्रपति रही कमला हैरिस ने बाइडन को हिम्मतवाला बताते हुए उनके जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।