◙ गाज़ा में फिर पहुंचे इज़रायली टैंक, ग्राउंड ऑपरेशन शुरू
इज़रायली सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद सेना ने गाज़ा में फिर से इज़रायली टैंक उतार दिए हैं। सीज़फायर के दौरान इज़रायली सेना ने टैंकों को हटा दिया था, जिन्हें अब फिर से गाज़ा में भेज दिया गया है। इसी के साथ एक बार फिर गाज़ा में इज़रायल का ग्राउंड ऑपरेशन शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें
रमजान की खुशियाँ बदली मातम में, इज़रायली बमबारी में 25 फिलिस्तीनियों की मौत
◙ मंगलवार से अब तक करीब 500 लोगों की मौत
मंगलवार से इज़रायली सेना ने एक बार फिर गाज़ा में हवाई हमले और बमबारी शुरू कर दी है। तब से अब तक करीब 500 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ेगा, क्योंकि इज़रायल ने साफ कर दिया है कि हमास के खिलाफ उसकी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें
PM Modi ने Sunita Williams के धरती पर वापस लौटने पर किया स्वागत, साथ में फोटो शेयर कर कही यह बात..
◙ इज़रायल चाहता है बचे हुए बंधकों की रिहाई
हमास की कैद में अभी भी इज़रायल के कई बंधक हैं। सीज़फायर समझौते की शर्तों पर सहमति नहीं बनने से उनकी रिहाई फिलहाल के लिए अटक गई है। इज़रायल ने साफ कर दिया है कि उन्हें बचे हुए बंधक जल्द से जल्द वापस चाहिए।
यह भी पढ़ें
Sunita Williams को सिर्फ 8 दिन के लिए भेजा था अंतरिक्ष में, फिर धरती पर वापसी में क्यों लगे 9 महीने?
◙ इज़रायली रक्षा मंत्री ने दी हमास को तबाह करने की धमकी
इज़रायल एक बार फिर आक्रामक अंदाज़ में आ गया है। इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ (Israel Katz) ने हमास को धमकी दे दी है कि अगर हमास ने इज़रायली बंधकों की रिहाई नहीं की, तो इज़रायली सेना हमास को तबाह कर देगा। इज़रायली सेना की सैन्य कार्रवाई आने वाले समय में और तेज़ हो जाएगी।
यह भी पढ़ें