अमेरिका ने ईरान को दी धमकी
मसूद पेजेशकियन ने कहा, न्यूक्लियर डील पर दोनों पक्षों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता की संभावना को खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि अप्रत्यक्ष वार्ता की जा सकती है। एनबीसी न्यूज के साथ टेलीफोन पर हुए इंटरव्यू में ट्रंप ने पुष्टि की कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।‘समझौता नहीं हुआ तो लगा दूंगा दोहरा टैरिफ’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर वे कोई समझौता नहीं करते हैं, तो बमबारी होगी। एक संभावना यह भी है कि अगर वे कोई समझौता नहीं करते हैं तो मैं उन पर दोहरा टैरिफ लगा दूंगा। उन्होंने कहा कि चार साल पहले वे ऐसा कर चुके है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यक्रम में अमेरिका को 2015 के ईरान परमाणु समझौते से दूर कर लिया था। यह समझौता ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त प्रतिबंध लगाता था। यह भी पढ़ें