scriptभारत की पाकिस्तान पर ‘वॉटर स्ट्राइक’, पानी के लिए तरस जाएंगे पाकिस्तानी | India does water strike against Pakistan | Patrika News
विदेश

भारत की पाकिस्तान पर ‘वॉटर स्ट्राइक’, पानी के लिए तरस जाएंगे पाकिस्तानी

India’s Water Strike Against Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भले ही अब तक भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई एयरस्ट्राइक नहीं की है, लेकिन एक ऐसा सख्त एक्शन लिया है, जिससे पाकिस्तानियों की चिंता काफी ज़्यादा बढ़ गई है। हम बात कर रहे हैं भारत की पाकिस्तान के खिलाफ ‘वॉटर स्ट्राइक’ की, जिससे पाकिस्तानी जनता में हाहाकार मचा हुआ है।

भारतMay 06, 2025 / 12:57 pm

Tanay Mishra

Indian ‘water-strike’ against Pakistan

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत (India) में जहाँ आक्रोश है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग इस आतंकी हमले में घायल हो गए थे। इस वारदात को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था और इसी वजह से ही भारत और पाकिस्तान (Pakistan) में तनाव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान में सेना और सरकार को इस बात का भी डर है कि कहीं भारत हमला न कर दे। हालांकि इस आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के तहत भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले लिए हैं, जिनमें भारत की ‘वॉटर स्ट्राइक’ (Water Strike) भी शामिल है।

◙ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ की ‘वॉटर स्ट्राइक’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ एयरस्ट्राइक कर सकता है। हालांकि भारत ने इसके विपरीत पाकिस्तान के खिलाफ ‘वॉटर स्ट्राइक’ की। भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करते हुए पाकिस्तान को दिए जाने वाले पानी पर रोक लगाने का फैसला लेकर पाकिस्तान को जोर का झटका दिया है। भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने सियाल और बगलिहार बांध के दरवाज़ें बंद कर दिए हैं। इसके चलते पाकिस्तान जाने वाला चिनाब नदी का पानी रुक गया है। भारत के इस फैसले के परिणामस्वरूप पाकिस्तान में चिनाब नदी का जलस्तर काफी कम हो गया है। ऐसी भी अटकलें चल रही हैं कि भारत जल्द ही किशनगंगा बांध का भी पानी रोक सकता है।
baglihar dam

यह भी पढ़ें

बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, सुनसान हो जाएगी धरती और इंसानों के साथ होगा कुछ ऐसा कि….



◙ करीब 3 करोड़ लोगों के सामने हो सकती है पानी की समस्या

भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में बहने वाली चिनाब नदी में जलस्तर काफी कम हो गया है। इससे अब पंजाब प्रांत के 24 शहरों के करीब 3 करोड़ लोगों के सामने पानी की समस्या पैदा हो सकती है और उन्हीं पानी के लिए तरसना पड़ सकता है।

◙ पाकिस्तान ने रोकी चावल की खेती

पाकिस्तान में चावल बहुतायत में होता है। हालांकि भारत के फैसले के बाद देश में पानी के संकट के बढ़ने की संभावना के बीच पाकिस्तान ने चावल की खेती रोक दी है। यह फैसला पानी की बचत के लिए लिया गया है।

◙ अन्न का बढ़ेगा संकट, महंगाई में हो सकता है भारी इजाफा

पानी की कमी के चलते पाकिस्तान में अन्न का संकट भी बढ़ना तय है। पाकिस्तान में पहले से ही काफी महंगाई है और अब भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में महंगाई और बढ़ सकती है।

Hindi News / World / भारत की पाकिस्तान पर ‘वॉटर स्ट्राइक’, पानी के लिए तरस जाएंगे पाकिस्तानी

ट्रेंडिंग वीडियो