कहाँ होगी तैनाती?
भारतीय सेना राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में अपाचे AH-64E फाइटर हेलीकॉप्टर्स की तैनाती करेगी। इन हेलीकॉप्टर्स को पहले असेंबली और संयुक्त प्राप्ति निरीक्षण (JRI) से गुज़रना होगा, जो भारतीय सेना में शामिल होने से पहले की एक मानक प्रक्रिया है।
थर्र-थर्र कांपेंगा पाकिस्तान
भारत की सेना में अपाचे AH-64E फाइटर हेलीकॉप्टर्स की तैनाती से अब पाकिस्तान थर्र-थर्र कांपेंगा। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा क्यों? दरअसल इन फाइटर हेलीकॉप्टर्स की जोधपुर बेस पर तैनाती इसी वजह से की जा रही है क्योंकि जोधपुर बेस, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास है। ऐसे में अब पाकिस्तान, भारतीय सेना के अपाचे AH-64E फाइटर हेलीकॉप्टर्स की रेंज में रहेगा।