scriptआतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका साथ, टीआरएफ को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित करने को बताया सराहनीय | Indian Minister of External Affairs S. Jaishankar appreciates USA designating TRF as international terrorist organization | Patrika News
विदेश

आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका साथ, टीआरएफ को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित करने को बताया सराहनीय

अमेरिका ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए ज़िम्मेदार आतंकी संगठन टीआरएफ को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। अब इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

भारतJul 18, 2025 / 02:02 pm

Tanay Mishra

TRF

TRF (Photo – Patrika Network)

पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Terrorist Attack) के लिए ज़िम्मेदार पाकिस्तान (Pakistan) बेस्ड और समर्थित आतंकी संगठन द रेसिस्टेन्स फ्रंट – टीआरएफ (The Resistance Front – TRF) को अमेरिका (United States Of America) ने नामित विदेशी आतंकवादी संगठन – एफटीओ (Foreign Terrorist Organisation – FTO) और विशेष रूप से नामित अंतराष्ट्रीय आतंकी संगठन – एसडीजीटी (Specially Designated Global Terrorist – SDGT) की लिस्ट में शामिल कर दिया है। यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। अमेरिका के इस कदम पर अब भारत (India) के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) की प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका साथ

अमेरिका के इस फैसले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत और अमेरिका आतंकवाद-के खिलाफ एक साथ हैं और इससे मिलकर लड़ाई कर रहे हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) और अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जिन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी रईआरएफ को एक विदेशी आतंकी संगठन और विशेष रूप से नामित अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित करने का कदम सराहनीय है। टीआरएफ ने ही 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली थी।”

आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस

जयशंकर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी साफ कर दिया कि भारत, आतंकवाद को नहीं सहेगा। जयशंकर ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति बरकरार रहेगी।

भारत ने अमेरिका से काफी पहले ही कर दिया था आतंकी संगठन घोषित

भारत के गृह मंत्रालय ने टीआरएफ को 5 जनवरी, 2023 को आतंकी संगठन घोषित किया था। टीआरएफ द्वारा कश्मीर में पत्रकारों को धमकियाँ देने के कुछ महीनों बाद यह कदम उठाया गया था। पहलगाम आतंकी हमले से पहले भी टीआरएफ के आतंकियों ने कुछ मौकों पर भारत में आतंकी हमले करते हुए सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया है।
TRF
TRF (Representational Photo)

Hindi News / World / आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका साथ, टीआरएफ को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित करने को बताया सराहनीय

ट्रेंडिंग वीडियो