scriptइज़रायली सेना ने तबाह की सीरिया में मिसाइल फैक्ट्री, ईरान को दिया बड़ा झटका | Israeli troops destroyed missile factory in Syria, big blow to Iran | Patrika News
विदेश

इज़रायली सेना ने तबाह की सीरिया में मिसाइल फैक्ट्री, ईरान को दिया बड़ा झटका

Israel-Iran Conflict: इज़रायल और ईरान के बीच तनाव किसी से भी छिपा नहीं है। अब इज़रायल ने कुछ ऐसा किया है जिससे ईरान को बड़ा झटका लगा है।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 02:09 pm

Tanay Mishra

Ali Khamenei and Benjamin Netanyahu

Ali Khamenei and Benjamin Netanyahu

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ही ईरान (Iran) और इज़रायल के बीच भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। उसके बाद इज़रायल और लेबनान (Lebanon) बेस्ड आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग शुरू हुई और उसकी वजह से भी इज़रायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया। दरअसल ईरान लंबे समय से इज़रायल के खिलाफ इन दोनों आतंकी संगठनों की जमकर मदद करते आया है, लेकिन अब इज़रायली सेना ने हमास और हिज़बुल्लाह की कमर तोड़ दी है। इस वजह से ईरान की इज़रायल के प्रति नाराज़गी भी बढ़ गई।

ईरान ने पिछले साल 1 अक्टूबर को इज़रायल के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक करते हुए 180 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। हालांकि इज़रायल ने ईरान की कई मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया था। ईरान से बदला लेने के लिए इज़रायल ने 26 अक्टूबर को ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) और आसपास के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागते हुए उसका बदला ले लिया था। इज़रायली सेना के हमलों में ईरान के 2 सैनिकों की भी मौत हो गई थी। अब इज़रायल ने कुछ ऐसा किया है जिससे ईरान को बड़ा झटका लगा है।

इज़रायली सेना ने तबाह की सीरिया में मिसाइल फैक्ट्री

हमास और हिज़बुल्लाह के खिलाफ जंग के दौरान इज़रायली सेना समय-समय पर सीरिया में भी एयरस्ट्राइक की। सितंबर में इज़रायली सेना ने सीरिया में एक अंडरकवर ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसे ‘ऑपरेशन मेनी वेज’ नाम दिया गया। इस सीक्रेट मिशन के तहत इज़रायली सेना की एक स्पेशल यूनिट ने सीरिया में ईरान की एक मिसाइल फैक्ट्री को तबाह कर दिया। इज़रायली सेना ने हाल ही में इस ऑपरेशन की एक फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर की।

यह भी पढ़ें

क्या अमेरिकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप जाएंगे जेल? हश मनी मामले में 10 जनवरी को आएगा फैसला



ईरान के लिए बड़ा झटका

इज़रायली सेना का ‘ऑपरेशन मेनी वेज’ ईरान के लिए एक बड़ा झटका था। दरअसल सीरिया की बॉर्डर इज़रायल से लगती है। ऐसे में लंबे समय तक ईरान ने सीरिया के रास्ते हिज़बुल्लाह को हथियार पहुंचाने का काम किया है। सीरिया में ईरानी मिसाइल फैक्ट्री, जिसका निर्माण साल 2017 में शुरू हुआ था और 2021 में पूरा हुआ था। इस फैक्ट्री का इस्तेमाल इज़रायल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता था और इज़रायल के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए मिसाइलों का निर्माण किया जाता था। ऐसे में इज़रायल के ‘ऑपरेशन मेनी वेज’ से ईरान को काफी नुकसान हुआ है।

सीरियाई सैनिक और गार्ड्स भी हुए थे ढेर

इज़रायल की इस कार्रवाई में सिर्फ सीरिया में ईरानी मिसाइल फैक्ट्री ही तबाह नहीं हुई थी। ‘ऑपरेशन मेनी वेज’ में सीरिया के कई सैनिक और मिसाइल फैक्ट्री की सुरक्षा कर रहे 30 गार्ड्स भी ढेर हो गए थे।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी का 17 लाख का खास हीरा फिर आया चर्चा में, पीएम मोदी ने दिया था तोहफा


Hindi News / World / इज़रायली सेना ने तबाह की सीरिया में मिसाइल फैक्ट्री, ईरान को दिया बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो