इज़रायली सेना ने तबाह की सीरिया में मिसाइल फैक्ट्री
हमास और हिज़बुल्लाह के खिलाफ जंग के दौरान इज़रायली सेना समय-समय पर सीरिया में भी एयरस्ट्राइक की। सितंबर में इज़रायली सेना ने सीरिया में एक अंडरकवर ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसे ‘ऑपरेशन मेनी वेज’ नाम दिया गया। इस सीक्रेट मिशन के तहत इज़रायली सेना की एक स्पेशल यूनिट ने सीरिया में ईरान की एक मिसाइल फैक्ट्री को तबाह कर दिया। इज़रायली सेना ने हाल ही में इस ऑपरेशन की एक फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर की।
ईरान के लिए बड़ा झटका
इज़रायली सेना का ‘ऑपरेशन मेनी वेज’ ईरान के लिए एक बड़ा झटका था। दरअसल सीरिया की बॉर्डर इज़रायल से लगती है। ऐसे में लंबे समय तक ईरान ने सीरिया के रास्ते हिज़बुल्लाह को हथियार पहुंचाने का काम किया है। सीरिया में ईरानी मिसाइल फैक्ट्री, जिसका निर्माण साल 2017 में शुरू हुआ था और 2021 में पूरा हुआ था। इस फैक्ट्री का इस्तेमाल इज़रायल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता था और इज़रायल के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए मिसाइलों का निर्माण किया जाता था। ऐसे में इज़रायल के ‘ऑपरेशन मेनी वेज’ से ईरान को काफी नुकसान हुआ है।
सीरियाई सैनिक और गार्ड्स भी हुए थे ढेर
इज़रायल की इस कार्रवाई में सिर्फ सीरिया में ईरानी मिसाइल फैक्ट्री ही तबाह नहीं हुई थी। ‘ऑपरेशन मेनी वेज’ में सीरिया के कई सैनिक और मिसाइल फैक्ट्री की सुरक्षा कर रहे 30 गार्ड्स भी ढेर हो गए थे।