गुरूद्वारे से निकाली रैली
खालिस्तानियों ने रविवार को कनाडा के टोरंटो में माल्टन गुरुद्वारे से यह रैली निकाली। इस रैली में कई खालिस्तान समर्थकों ने हिस्सा लिया। इस रैली के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
हिंदुओं को कनाडा से निकालने की मांग
खालिस्तानियों की इस हिंदू-विरोधी रैली में न सिर्फ खालिस्तान के झंडे दिखाई दिए, बल्कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) के पुतले भी दिखे। इस रैली में खालिस्तानियों ने कनाडा में रह रहे करीब 8 लाख हिंदुओं को देश से निकालने की मांग की। यह रैली भारत सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि कनाडा में रह रहे हिंदुओं के खिलाफ निकाली गई।
क्या कनाडा में खालिस्तानियों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन?
कनाडा में जब जस्टिन ट्रूडो की सरकार थी, तब खालिस्तानियों को काफी संरक्षण मिला। अब मार्क कार्नी देश के पीएम हैं। ऐसे में उनकी सरकार कनाडा में खालिस्तानियों के खिलाफ कोई एक्शन लेंगे या नहीं, यह देखना होगा।