हमास नेता के बदले मिज़ाज
इस युद्ध के बारे में अब हमास के नेता मूसा अबू मरजूक (Mousa Abu Marzook) के मिज़ाज बदल गए हैं। मूसा समेत सभी हमास नेताओं ने हमास के इज़रायल पर हमला करने का समर्थन किया था, लेकिन अब मूसा के सुर बदल गए हैं। एक अमेरिकी मीडिया कंपनी को दिए गए इंटरव्यू में मूसा ने कहा, “अगर मुझे पता होता कि हमास के इज़रायल पर किए गए हमले से फिलिस्तीनियों का ऐसा हाल होगा, इतनी बड़ी तबाही मचेगी और जान-माल का इतना नुकसान होगा, तो मैं कभी भी इसका समर्थन नहीं करता।”
हमास की प्रतिक्रिया आई सामने
मूसा के इंटरव्यू पर हमास की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। हमास के प्रवक्ता ने कहा है कि मूसा के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है और उसने ऐसा नहीं कहा था जैसा बताया गया।