script‘इससे हमारा कोई लेना, देना नहीं..’ भारत-पाक तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले | none-of-our-business-jd-vance clear-message on india pakistan-conflict after operation-sindoor | Patrika News
विदेश

‘इससे हमारा कोई लेना, देना नहीं..’ भारत-पाक तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले

JD Vance on India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा बयान सामने आ रहा है, उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला अमेरिका का नहीं है और वह इसमें सीधे तौर पर दखल नहीं देगा।

भारतMay 09, 2025 / 12:16 pm

Devika Chatraj

India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) का एक बयान ने वैश्विक चिंता को और बढ़ा दिया है। वेंस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला अमेरिका का नहीं है और वह इसमें सीधे तौर पर दखल नहीं देगा। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों को अपने स्तर पर तनाव कम करना चाहिए, ताकि यह परमाणु युद्ध की स्थिति में न बदल जाए।

यह हमारा काम नहीं है: जेडी वेंस

वेंस ने एक साक्षात्कार में कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान अपने हालात को संभाल लेंगे। अमेरिका कूटनीतिक रास्ता अपनाएगा, लेकिन यह हमारा काम नहीं है कि हम दोनों देशों के बीच सीधे हस्तक्षेप करें।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद को खत्म करना चाहिए, ताकि क्षेत्रीय स्थिरता बनी रहे।

आतंकी हमले के बाद लिए कड़े फैसले

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। भारत ने न केवल पाकिस्तान के जल आपूर्ति को प्रभावित किया, बल्कि अपने विमानवाहक पोत INS विक्रांत को कराची के पास तैनात किया है। इन घटनाओं ने दोनों देशों के बीच तनाव को और गहरा दिया है।

दोनों देशों से संयम बरतने का सुझाव

वेंस ने यह भी चिंता जताई कि दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच तनाव क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और कूटनीतिक समाधान की दिशा में काम करने की अपील की। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका का इस मामले में तटस्थ रुख दोनों देशों को बातचीत के लिए प्रेरित कर सकता है, लेकिन साथ ही यह क्षेत्र में तनाव को और बढ़ाने का कारण भी बन सकता है।

Hindi News / World / ‘इससे हमारा कोई लेना, देना नहीं..’ भारत-पाक तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले

ट्रेंडिंग वीडियो