10 आतंकियों का खात्मा
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना को बाघ इलाके में आतंकी गतिविधि की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और आतंकी ठिकाने पर हमला किया। इस हमले में सेना ने 10 आतंकियों को मार गिराया।
पिछले हफ्ते भी मार गिराए थे 30 आतंकी
पाकिस्तानी सेना ने पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में 30 आतंकियों को मार गिराया था। जानकारी के अनुसार ये तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान समूह के आतंकी थे।
समय-समय पर पाकिस्तानी सेना चलाती है अभियान
देश में आतंकवाद के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी सेना समय-समय पर आतंकवाद-विरोधी अभियान चलाती है। इन अभियानों के मकसद देश से आतंकियों का सफाया करना है। पिछले दो साल में पाकिस्तानी सेना को बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी मिली है।