scriptPakistan: पाकिस्तानी सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़, 30 आतंकियों की मौत | Pakistan: Pakistani army attacked terrorist hideouts in Khyber Pakhtunkhwa, 30 terrorists killed | Patrika News
विदेश

Pakistan: पाकिस्तानी सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़, 30 आतंकियों की मौत

Pakistan: पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस यानी ISPR के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के जिला लक्की मारवात, जिला करक में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए।

नई दिल्लीJan 26, 2025 / 10:10 am

Jyoti Sharma

30 terrorists killed in Khyber Pakhtunkhwa by security forces in Pakistan

पाकिस्तानी ध्वज

Pakistan: पाकिस्तान में पिछले एक साल से हो रही लगातार आतंकी घटनाओं से मुल्क त्राही-त्राहि कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की सेना ने मुल्क के सबसे अशांत क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन चलाया। जिसमें अलग-अलग मुठभेड़़ में 30 आतंकियों की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस यानी ISPR के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के जिला लक्की मारवात, जिला करक में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए। 

पाकिस्तानी सेना के खिलाफ करते गोला-बारूद का प्रयोग

पाकिस्तानी मीडिया ARY की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने खैबर जिले के सामान्य क्षेत्र बाग में खारजी रिंग के नेताओं अजीज उर रहमान कारी इस्माइल और खारजी मुखलिस समेत 4 आतंकवादियों मार गिराया। सेना के जवानों ने इन मारे गए आतंकवादियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि इनका इस्तेमाल ये आतंकी सेना के खिलाफ इस्तेमाल करते थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या भी करते थे।

जनवरी में सेना ने चलाए बड़े ऑपरेशन 

इससे पहले 12 जनवरी को भी पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान 9 आतंकियों को मार गिराया था। वहीं 11 जनवरी को 5 आतंकियों की मौत हुई। गौर करने वाली बात ये है कि ये आतंकी किस संगठन के हैं इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और वजीरिस्तान, TTP और BLA के आतंकियों के वर्चस्व और लगातार होती आतंकी घटनाओं को देखते हुए बताया जा रहा है सेना तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकियों को निशाना बना रही है।

आतंकियों से घिर चुका है पाकिस्तान

पाकिस्तान पूरी तरह आतंकियों से घिर चुका है। पाकिस्तान के थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ की हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर, 2024 में ही अलग-अलग जगहों पर हुए आतंकी हमलों में 198 लोगों की मौत हो गई।, वहीं 111 लोग घायल हुए।
 वहीं पूरे साल की बात करें तो 2024 में आतंकी हमलों में मौतों की संख्या 1,000 को पार कर गई थी। 2024 में 1,082 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं पूरे पाकिस्तान में 856 आतंकवादी हमले हो चुके हैं।

Hindi News / World / Pakistan: पाकिस्तानी सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़, 30 आतंकियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो