scriptपीएम मोदी को मुस्लिम देश कुवैत ने ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ सम्मान से नवाज़ा | PM Modi Honored with Kuwait's Highest Award, the Order of Mubarak Al-Kabir | Patrika News
विदेश

पीएम मोदी को मुस्लिम देश कुवैत ने ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ सम्मान से नवाज़ा

PM Modi Kuwait Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं इससे पहले कुवैत का द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश को मिल चुका है।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 06:22 pm

M I Zahir

PM Modi Kuwait Award.

PM Modi Kuwait Award.

PM Modi Kuwait Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत यात्रा के आखिरी दिन रविवार (22 दिसंबर 2024) को बायन पैलेस में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया। बायन पैलेस कुवैत में सत्ता का प्रतीक है और बहुत से देशों के राजदूत भी यहीं हैं। यह किसी देश की ओर से पीएम मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। यह ऑर्डर मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है।

दोनों देशों के बीच होंगे कई समझौते

पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते भी होने वाले हैं। ध्यान रहे कि भारत सरकार खाड़ी देशों के साथ रिश्ते मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ वार्ता के दौरान व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में भारत-कुवैत संबंधों को नयी गति देने पर जोर दिया।

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित

कुवैत के निमंत्रण पर पीएम मोदी शनिवार (21 दिसंबर 2024) को यहां पहुंचे थे। यह पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। पीएम मोदी ने शनिवार को एक भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया था और एक भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा भी किया था। ध्यान रहे कि भारत, कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है और भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है।

कुवैत में भारतीय समुदाय की तादाद

कुवैत में भारतीय समुदाय की तादाद काफ़ी अधिक है और यह देश में सबसे बड़े प्रवासी समुदायों में से एक है। सन 2021 के आंकड़ों के अनुसार, कुवैत में भारतीय नागरिकों की संख्या लगभग 1.2 मिलियन (12 लाख) के आस-पास है, जो कुवैत की कुल जनसंख्या का लगभग 25-30% के बीच है। यह समुदाय विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों में कार्यरत है, जैसे कि निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, बैंकिंग, और व्यापार। कुवैत में भारतीयों का योगदान न केवल कुवैत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय संस्कृति, भाषा (विशेषकर हिंदी और मलयालम) और धार्मिक गतिविधियों का भी कुवैत में महत्वपूर्ण स्थान है।

Hindi News / world / पीएम मोदी को मुस्लिम देश कुवैत ने ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ सम्मान से नवाज़ा

ट्रेंडिंग वीडियो