100 किलोग्राम वजनी याना
वैज्ञानिकों ने बताया कि याना के अवशेष 100 किलोग्राम वजनी, 120 सेंटीमीटर (3.9 फीट) ऊंचा और 200 200 सेंटीमीटर (6.5 फ़ीट) लंबा है। वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया है कि मरने के दौरान उसकी उम्र एक वर्ष रही होगी। वैज्ञानिक अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी मौत कब हुई थी।
कैसे रहा इतने सालों तक संरक्षित?
लेज़रेव मैमथ संग्रहालय के प्रमुख मैक्सिम चेरपासोव ने बताया कि मैमथ लगभग पूरी तरह से गल चुका था और उसके अवशेष उठाने के लिए एक अस्थायी स्ट्रेचर का उपयोग किया गया। हालांकि उसका सिर अच्छी तरह से संरक्षित मिला। संग्रहालय के एक शोधकर्ता गैवरिल नोवगोरोडोव ने बताया कि मैमथ शायद एक दलदल में फंस गया था और इस वजह से हज़ारों सालों तक संरक्षित रहा।