इन देशों के पास है सबसे ज्यादा पैसा
•Mar 06, 2024 / 04:03 pm•
Jyoti Sharma
अमीरियत में लग्ज़मबर्ग (Richest Country in world) पहले नंबर पर आता है। इसकी GDP per Capita 125,006 अमेरिकन डॉलर है।
दूसरे नंबर पर नार्वे का GDP per Capita 108,729 अमेरिकन डॉलर है।
तीसरे नंबर पर आयरलैंड है। इसकी कुल GDP per Capita 103,983 अमेरिकन डॉलर है।
इसके बाद स्विट्ज़रलैंड का नंबर आता है। इसका GDP per Capita 93,259 अमेरिकन डॉलर है।
कतर के लोग भी काफी अमीर माने जाते हैं। 87,661 USD इस देश का GDP per capita है।
लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए जाना जाने वाला सिंगापुर की GDP per Capita 82,807 अमेरिकन डॉलर है।
इसके बाद नंबर आता है संयुक्त राज्य अमेरिका का, इसका GDP per Capita 76,329 डॉलर है।
सैन मैरिनो का GDP per Capita 54,982 USD है।
नवें नंबर पर यूनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE की GDP per Capita 53.708 USD है।
जर्मनी 10वें नंबर पर आता है। इस देश का GDP per capita 48,718 है।
सोर्स- वर्ल्ड बैंक डाटा
Hindi News / Photo Gallery / World / Richest countries in the world: इन देशों के पास है सबसे ज्यादा पैसा, कहां है भारत का नंबर