scriptEU-अमेरिका की धमकी का नहीं पड़ा असर, एक बार फिर रूसी धमाकों से दहल उठा यूक्रेन; रात भर दागे ड्रोन और मिसाइल | Russia strikes Ukrainian military enterprises Not impact European Union and US threat War News | Patrika News
विदेश

EU-अमेरिका की धमकी का नहीं पड़ा असर, एक बार फिर रूसी धमाकों से दहल उठा यूक्रेन; रात भर दागे ड्रोन और मिसाइल

रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया, जिसमें सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। यूक्रेन की वायुसेना ने कई ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन तबाही से बचा नहीं जा सका। जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूस पर प्रतिबंध कड़े करने की मांग की है

भारतJul 20, 2025 / 11:12 am

Mukul Kumar

रूस ने यूक्रेन पर किया हमला। फोटो- IANS

अमेरिका और यूरोपीय संघ की धमकी का रूस पर कोई भी असर नहीं पड़ा है। इसका तजा उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल, रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमला कर दिया है। उसने रातभर ड्रोन और मिसाइल दागे हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला किया।

मंत्रालय ने बयान में यह भी कहा कि हमले में सभी निर्धारित लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए मिसाइल-ड्रोन के साथ साथ जमीनी और समुद्री हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया।

300 से अधिक ड्रोन दागे

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि रूस ने रात भर में 300 से ज्यादा ड्रोन और 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागीं हैं। इन हमलों में ओडेसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं।
इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि उनकी सेना ने रात भर में 71 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं। इसके अलावा, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि रूसी राजधानी की ओर बढ़ते हुए 13 ड्रोनों को रोक दिया गया।

रूस ने कहा- वह यूक्रेन से बातचीत को तैयार

बता दें कि हाल ही में दोनों देशों की तरफ से यह बयान जारी किया गया था कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वे बातचीत को लेकर हैं, लेकिन इन हमलों ने यह संकेत दिया है कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को कहा था कि रूस यूक्रेन के साथ एक और दौर की बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यूक्रेन स्पष्ट रूप से जल्दबाजी में नहीं है।

उन्होंने कहा कि कीव बातचीत को लेकर समय ले रहा है। हम अभी भी समय-सीमा से संबंधित प्रस्तावों का इंतजार कर रहे हैं। रूसी पक्ष बातचीत जारी रखने और तीसरे दौर की बातचीत करने को तैयार है।

यूरोपीय संघ ने रूस पर लगाया प्रतिबंध

गौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने यूक्रेन से युद्ध जारी रखने को लेकर दो दिन पहले रूस पर एक और प्रतिबंध लगाया था। दूसरी तरफ, अमेरिका ने भी युद्ध रोकने के लिए रूस को 50 दिनों का समय दिया है।
अमेरिका ने साफ साफ कह दिया है कि रूस अगर यूक्रेन पर हमले बंद नहीं करता है तो वह उसपर और कड़े टैरिफ लगाएगा। इसके साथ, अमेरिका ने रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों को भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है।

Hindi News / World / EU-अमेरिका की धमकी का नहीं पड़ा असर, एक बार फिर रूसी धमाकों से दहल उठा यूक्रेन; रात भर दागे ड्रोन और मिसाइल

ट्रेंडिंग वीडियो