scriptआतंकियों ने किया पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, 47 सैनिकों ने गंवाई जान | Terrorist attack on Pakistan army killed 47 soldiers | Patrika News
विदेश

आतंकियों ने किया पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, 47 सैनिकों ने गंवाई जान

Another Terrorist Attack Against Pakistani Army: पाकिस्तान में आतंकवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सेना पर हुए आतंकी हमले में 47 सैनिक मारे गए।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 04:26 pm

Tanay Mishra

Terrorist attack on Pakistan army

Terrorist attack on Pakistan army

आतंकवाद (Terrorism) और पाकिस्तान (Pakistan) का नाता लंबे समय से चलता आया है। पाकिस्तान को हमेशा से ही आतंकवाद को पनाह देने और पनपाने वाले देश के रूप में देखा गया है। हालांकि जिस पाकिस्तान ने हमेशा ही दुनियाभर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद की है, अब वो भी आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। पाकिस्तान में आए दिन ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। सामान्य जनता ही नहीं, पुलिस और सेना भी इन आतंकी हमलों का शिकार बनती है। पाकिस्तान में अब एक बार फिर आतंकी हमले (Terrorist Attack) का मामला सामने आया है और वो भी सेना के खिलाफ। बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के तुर्बत (Turbat) शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर बेहमान (Behman) इलाके में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया। यह हमला शनिवार को लोकल समयानुसार करीब 5 बजकर 45 मिनट पर हुआ।

47 सैनिकों की मौत

पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए इस आतंकी हमले में 47 सैनिकों की मौत हो गई। जानकारी के आतंकियों का निशाना पाकिस्तानी सेना का 13 वाहनों का काफिला था, जिसमें पांच बसें और सात सैन्य वाहन शामिल थे, जो कराची (Karachi) से तुर्बत में फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय की ओर जा रहे थे। इस आत्मघाती हमले में एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गई और विस्फोट में एक सैन्य वाहन ध्वस्त हो गया।

यह भी पढ़ें

छोटी सी चिड़िया कैसे बन जाती है उड़ता बम? बन सकती है प्लेन क्रैश का कारण!



30 सैनिक घायल

पाकिस्तानी सेना पर हुए इस आतंकी हमले में 30 सैनिक घायल भी हो गए। घायल सैनिकों को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई सैनिकों को अब इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।

किस ने किया सेना पर आतंकी हमला?

पाकिस्तानी सेना पर इस आतंकी हमले को अंजाम बलूचिस्तान की बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की फिदायी यूनिट मजीद ब्रिगेड ने दिया। बाद में इस आतंकी संगठन ने सेना पर आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी भी ली। बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी संगठन है, जो पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ है और एक आज़ाद बलूचिस्तान की इच्छा रखता है।

यह भी पढ़ें

इज़रायल ने दी हिज़बुल्लाह को चेतावनी, “साउथ लेबनान से बाहर निकलो नहीं तो..”



आत्मघाती हमलावर की भी हुई पहचान

जिस आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया, उसकी भी पहचान हो गई है। तुर्बत के दश्त होचत क्षेत्र के क़ोहदा मुराद मुहम्मद बाज़ार निवासी संगत बहार अली ने इस हमले को अंजाम दिया और 47 सैनिकों की मौत और 30 के घायल होने का कारण बना।

यह भी पढ़ें

न्यूज़ीलैंड ने बदले वीज़ा नियम, भारतीयों को होगा फायदा



Hindi News / World / आतंकियों ने किया पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, 47 सैनिकों ने गंवाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो