ये वेबसाइट्स हुई बंद
जानकारी के अनुसार बंद हुई वेबसाइट्स में रक्षा, वाणिज्य, ऊर्जा, परिवहन, श्रम विभागों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसी और सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी वेबसाइट्स शामिल हैं।
बंद हुई या ऑफलाइन?
अमेरिका में सोमवार को बंद हुई सरकारी वेबसाइट्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है, या फिर ये सिर्फ ऑफलाइन हुई हैं, अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हुई हैं। हालांकि एलन मस्क (Elon Musk), जो ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (Department Of Government Efficiency – DOGE) संभाल रहे हैं, कई मौकों पर फिजूल के सरकारी खर्चों में कटौती की बात कर चुके हैं। खर्चों में कटौती के लिए इन वेबसाइट्स का अचानक से ऑफलाइन होना इस बात की ओर इशारा करता है कि इन्हें बंद किया जा सकता है। मस्क ने सोमवार को बताया कि USAID की वेबसाइट को बंद किया जाएगा। USAID के वर्कर्स को भी ईमेल के ज़रिए ऑफिस न जाने की जानकारी दी गई। ऐसे में जल्द ही इस तरह की कई वेबसाइट्स, जो ट्रंप प्रशासन के अनुसार काम की नहीं है, को बंद किया जाएगा।