scriptBRICS देशों पर लगा अतिरिक्त 10% टैरिफ: ट्रंप ने फिर दी धमकी, बोले- अब कोई एक्सटेंशन नहीं | Trump Tariffs: Extra 10 percent tariff imposed on BRICS countries Trump threatens | Patrika News
विदेश

BRICS देशों पर लगा अतिरिक्त 10% टैरिफ: ट्रंप ने फिर दी धमकी, बोले- अब कोई एक्सटेंशन नहीं

Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वे ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त टैरिफ क्यो लगा रहे है। उनका कहना है कि ब्रिक्स देश अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और डॉलर को गिरने के लिए काम कर रहे है।

भारतJul 09, 2025 / 06:47 am

Shaitan Prajapat

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo- ANI)

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ बम फोडा है। ट्रंप ने इस बार ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत एक्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स की स्थापना अमेरिका को हानि पहुंचाने के लिए की गई थी। अमेरिका ने कहा कि बहुत जल्द इसे बारे में फैसला लिया जाएगा। ब्रिक्स देशों में भारत सहित चाइना, ईरान, मिस्र, ब्राजील, रशिया, साउथ अफ्रीका, सऊदी अरब, इथियोपिया, इंडोनेशिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स देशों पर जल्द ही 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।

1 अगस्त से देना होगा टैरिफ

ट्रेड डील से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट में बताया कि 1 अगस्त, 2025 से टैरिफ का भुगतान शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इसमें किसी प्रकार को कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। इससे पहले अमेरिका का नेतृत्व ऐसे लोग कर रहे थे जिनको बिजनेस की समझ नहीं थी।
यह भी पढ़ें

ट्रंप ने 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, लगाया 40% तक का भारी भरकम टैक्स


इसलिए लगाया 10 प्रतिशत एक्ट्रा टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वे ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त टैरिफ क्यो लगा रहे है। उनका कहना है कि ब्रिक्स देश अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और डॉलर को गिरने के लिए काम कर रहे है। भारत का नाम लेते हुए ट्रंम ने कहा कि जो भी इस संगठन का सदस्य है उसे 10 प्रतिशत एक्ट्रा टैरिफ चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें

Explainer: क्या भारतीयों के लिए गेमचेंजर होगा नया गोल्डन वीजा, कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन?


पहले 14 देशों पर लगाया का टैरिफ

आपको बता दें कि ट्रंप एक के बाद एक नए टैरिफ का ऐलान कर रहे है। टैरिफ हॉल्ट की 90 दिनों की समयसीमा पूरा होने के बाद ट्रंप ने 14 देशों पर नए शुल्क लगाने का ऐलान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को घोषणा की थी कि दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान, मलेशिया, म्यांमार, बांग्लादेश, जापान, दक्षिण कोरिया पर टैरिफ लगाया जाएगा।

किन देशों पर कितना टैक्स?

ट्रंप प्रशासन ने जिन 14 देशों पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है, उनमें म्यांमार और लाओस पर सबसे ज्यादा 40% शुल्क लगाया गया है। इसके अलावा कंबोडिया और थाईलैंड पर 36%, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35%, इंडोनेशिया पर 32%, दक्षिण अफ्रीका और बोस्निया पर 30%, जबकि जापान, कजाखस्तान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और ट्यूनिशिया पर 25% का टैरिफ लगाया जाएगा।

Hindi News / World / BRICS देशों पर लगा अतिरिक्त 10% टैरिफ: ट्रंप ने फिर दी धमकी, बोले- अब कोई एक्सटेंशन नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो