scriptट्रंप-ज़ेलेन्स्की की बहस के बाद वायरल हुआ यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा का रिएक्शन | Ukrainian Ambassador to USA, Oksana Markarova reaction goes viral during heated argument between Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy | Patrika News
विदेश

ट्रंप-ज़ेलेन्स्की की बहस के बाद वायरल हुआ यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा का रिएक्शन

Trump-Zelenskyy Argument: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की की मीटिंग के दौरान दोनों के बीच हुई बहस चर्चा का विषय रही। दोनों की मीटिंग में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी मौजूद रहे और उनकी भी ज़ेलेन्स्की से बहस हुई। इस दौरान यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारतMar 01, 2025 / 11:13 am

Tanay Mishra

Oksana Markarova's reaction goes viral

Oksana Markarova’s reaction goes viral

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) के बीच शुक्रवार रात (अमेरिकी समयानुसार सुबह) ओवल ऑफिस (Oval Office) में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में अमेरिकी मीडिया भी मौजूद रही। हालांकि यह मीटिंग वैसी नहीं हुई जैसा सोचा था। ट्रंप और ज़ेलेन्स्की के बीच ज़बरदस्त बहस हुई। वेंस ने भी इस बहस में ट्रंप का पूरा समर्थन किया। दोनों के बीच खनिजों की डील भी होनी थी, जो इस बहस के दौरान नहीं हुई। ट्रंप ने यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी भी नहीं दी और यह भी साफ कर दिया कि अब अमेरिका की तरफ से यूक्रेन की कोई मदद नहीं की जाएगी। इसके बाद ज़ेलेन्स्की को ओवल ऑफिस से जाने के लिए कह दिया गया और दोनों के बीच होने वाली जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई। इस बहस की चर्चा हर तरफ हो रही है, लेकिन एक व्यक्ति का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। हम बात कर रहे हैं यूक्रेनी राजदूत की।

संबंधित खबरें

तनाव में पकड़ा माथा

अमेरिका में यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा (Oksana Markarova) भी ट्रंप और ज़ेलेन्स्की की मीटिंग के दौरान मौजूद रही। जैसे ही ट्रंप और ज़ेलेन्स्की के बीच बहस हुई, मीडिया के कैमरा मार्कारोवा के रिएक्शन की ओर भी गया। इस बहस को देखकर मार्कारोवा काफी तनाव में दिखी। तनाव में मार्कारोवा ने अपना सिर हल्का सा झुका लिया और अपना माथा पकड़ लिया।

रिएक्शन हुआ वायरल

मार्कारोवा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके रिएक्शन पर यूज़र्स ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूज़र्स कह रहे हैं कि मार्कारोवा को भी पता है कि ज़ेलेन्स्की ने ट्रंप से बहस करके अपना ही नुकसान कर लिया।


यह भी पढ़ें

USAID की फंडिंग रुकने के बाद भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक हुआ बंद, Elon Musk की प्रतिक्रिया आई सामने

Hindi News / World / ट्रंप-ज़ेलेन्स्की की बहस के बाद वायरल हुआ यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा का रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो