स्टील-एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर होगा 25% टैरिफ लागू
ट्रंप सरकार ने स्टील (Steel) और एल्युमिनियम (Aluminum) के इम्पोर्ट पर टैरिफ लागू करने का फैसला लिया है। दोनों घातुओं के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लागू होगा। ट्रंप ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए यह साफ कर दिया कि अमेरिका में दूसरे किसी भी देश से आने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा।
कब से लागू होगा यह टैरिफ?
स्टील और एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर यह अमेरिकी टैरिफ आज, सोमवार, 10 फरवरी से लागू होगा।
क्या है इस फैसले की वजह?
स्टील और एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने के पीछे वजह है अमेरिका में ही स्टील और एल्युमिनियम के प्रोडक्शन को बढ़ावा देना। दरअसल ट्रंप चाहते हैं कि स्टील और एल्युमिनियम के लिए अमेरिका दूसरे देशों पर निर्भर न रहे और खुद ही इसका ज़्यादा से ज़्यादा प्रोडक्शन करे। वहीं ऐसी भी कंपनियाँ हैं जो कम कीमत वाले विदेशी स्टील और एल्युमिनियम को करके अमेरिका में उसका इस्तेमाल करती हैं। इसी वजह से ट्रंप ने दोनों धातुओं के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है, जिससे अमेरिकी कंपनियाँ भी इनके इम्पोर्ट से दूर रहे।