भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है, वैश्विक नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। तो वहीं बड़ी खबर यमन से भी है जहां इजरायल के हमले में WHO चीफ बाल-बाल बचे हैं।
नई दिल्ली•Dec 27, 2024 / 04:28 pm•
Jyoti Sharma
world leaders on Dr Manmohan Singh Death
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हॉर्पर ने शोक व्यक्त किया है। स्टीफन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, " मुझे अपने पूर्व सहयोगी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वे असाधारण बुद्धि, ईमानदारी और ज्ञान के धनी थे। लॉरेन और मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
यमन में जो इजरायल ने हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक शुरू की है उस पर अमेरिका ने इजरायल को समर्थन दे दिया है। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट ने कहा है कि अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा है कि अमेरिका इजरायल के खुद की रक्षा करने के अधिकार का समर्थन करता है। अगर कोई देश इजरायल या किसी और देश पर आक्रमण करता है तो ये उस देश का कर्तव्य है कि वो अपने देश और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए। ऐसे में ये अहम है कि इजरायल अपने ऑपरेशन ऐसे चलाएं जो उसके नागरिकों की सुरक्षा के आड़े ना आए।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उन्हें याद किया। बराक ओबामा (Barack Obama) ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जब बोलते थे तब पूरी दुनिया शांत होकर सुनती थी। वे बेहद सॉफ्ट हार्ट के अर्थशास्त्री थे। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को आधुनिकता से जोड़ा और उसे एक ऐसी ऊंचाई में लाए जहां से भारत ने विकास की सीढ़ियां चढ़नी शुरू की। बराक ओबामा ने कहा कि मनमोहन सिंह की सफेद दाढ़ी और पगड़ी उनके सिख धर्म की पहचान थी लेकिन अमेरिका समेत पश्चिमी देशों में उन्हें एक पवित्र व्यक्ति की नजरों से देखा गया था।
यमन में इजरायली एयरस्ट्राइक के बीच लाखों इजरायली नागरिकों को शरणार्थी शिविर में भेजा जा रहा है। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि एयरस्ट्राइक को लेकर सेंट्रल इजरायल ने अलर्ट जारी कर दिया था। जिसके चलते लाखों लोग आधी रात में ही शरणार्थी शिविर में चले गए। ये सब यमन से दागी गई मिसाइल के चलते हुआ। हालांकि इस मिसाइल को इजरायल के हवाई क्षेत्र के बाहर की एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया था, लेकिन मलबा गिरने से लोग दहशत में आ गए जिसके बाद इजरायल ने अलार्म सक्रिय कर दिया। शरणार्थी शिविर में जाते समय कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं।
साल 2008-2011 के दरमियान अमेरिका में पाकिस्तान के दूत रहे हुसैन हक्कानी ने भी डॉ. मनमोहन सिंह को याद किया है। उनके निधन पर हक्कानी ने कहा है कि डॉय मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि। 1991-96 में वित्त मंत्री के रूप में भारत के पहले मुक्त बाजार आर्थिक सुधारों के वास्तुकार रहे हैं मनमोहन सिंह। वे ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने उच्च आर्थिक विकास दर की अध्यक्षता की और जिनके कार्यकाल में 1998-2004 में अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान ने अब पाकिस्तान से बदला लेने की जो कसम खाई है उसके लिए तालिबान ने तैयारी शुरू कर दी है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के प्रवक्ता ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी कि पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके चलते तालिबान के लगभग 15000 लड़ाके काबुल समेत 4-5 इलाकों से पाकिस्तान के अशांत राज्य खैबर पख्तूनख्वा की सीमा से सटे अली सीमा की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।
Israel airstrike in Yemen: इजरायल ने यमन में बीते गुरुवार को यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर एयस्ट्राइक कर दी है। इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इजरायल ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके जिसमें यमन की राजधानी सना और बंदरगाह होदेइदा शामिल हैं, उन्हें निशाना बनाया है। सेना ने सना में एयरपोर्ट और हेदोइदा, रास कांतिब पोर्ट को भी टारगेट करते हुए बमबारी की है। जिसमें कई लोगों की मौत होने की खबर आई है, हालांकि इसका कोई निश्चित आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।
WHO चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस यमन में इजरायल की एयरस्ट्राइक में बाल-बाल बच गए हैं। अब पूरी दुनिया में इस घटना की निंदा की जा रही है और इजरायल की आलोचना की जा रही है। WHO चीफ घेब्रेयसस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब वे यमन में सना से अपनी उड़ान पर सवार होने वाले थे, तभी एयरपोर्ट पर बमबारी हो गई। जिसमें उनके चालक सदस्य में से एक को गंभीर चोट लगी है। हवाई अड्डे पर कम से कम दो लोग मारे गए हैं।
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर मालदीव ने भी दुख जताया है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मुझे हमेशा उनके साथ काम करना अच्छा लगता था और वे एक दयालु पिता की तरह थे। वे मालदीव के अच्छे मित्र थे।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में हामिद करजई ने लिखा है, "भारत ने अपने सबसे शानदार बेटों में से एक को खो दिया है। डॉ. मनमोहन सिंह अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक अटूट सहयोगी और मित्र थे। मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं।"
Hindi News / world / पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुनिया भर के नेताओं ने क्या कहा, कैसे इजरायल के हमले में बाल-बाल बचे WHO चीफ