अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दिया बड़ा बयान, कहा- ट्रंप ने पहले ही PM Modi से बात की
Pahalgam terrorist attack: कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आगरा में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। आइये बताते हैं जेडी वेंस ने क्या कहा ?
JD Vance on Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत आये जेडी वेंस बुधवार को आगरा का ताजमहल देखने आए थे इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
पहलगाम आतंकवादी हमले पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, “इस भयानक आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं। राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से बात की है। हम सरकार और भारत के लोगों को जो भी सहायता और मदद दे सकते हैं, वह दे रहे हैं।”
आगरा घूमने आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर आगरा पहुंचे। उन्होंने आगरा के ताजमहल के सामने अपनी पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मिराबेल के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। इस दौरान वेंस के बच्चे भारतीय परिधान में दिखाई दिए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था।